Saturday, May 4, 2024
HomeStatesUttarakhandबागेश्वर : पुलिस ने 9 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा,...

बागेश्वर : पुलिस ने 9 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर, थाना काण्डा में नीमा कांडपाल पत्नी मदन मोहन कांडपाल निवासी नागकंन्याल थाना काण्डा जनपद बागेश्वर द्वारा 24 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात द्वारा मेरे घर के अन्दर बक्से में रखे 1 नथ, 1 गले का मंगलसूत्र,2 कान के झुमके,1 नाक की फुल्ली चोरी हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मणिकांत मिश्रा द्वारा , उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु तत्कालिन चौकी प्रभारी कमेडी देवी सुरभि राणा को आवश्यक दिशा-दिर्नेश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक के सफल पर्यवेक्षण में थाना काण्डा द्वारा तत्काल उक्त चोरी का अनावरण हेतु 02 पुलिस टींमों का गठन किया गया।

जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को काण्डा में नीमा कांडपाल पत्नी मदन मोहन कांडपाल निवासी नागकंन्याल थाना काण्डा जनपद बागेश्वर ,जब सुबह दूध दोहने अपने गोशाला गयी, जो पडोस में ही रहने वाला धवन कांडपाल पुत्र राधवेन्द्र कांडपाल ने मौके का फायदा उठाकर अन्दर बक्से में रखे, 01 नथ, 01 गले का मंगलसूत्र, 02 कान के झुमके,01 नाक की फुल्ली चोरी कर ली।

चूंकी धवन कांण्डपाल उनके बेटे का दोस्त था, जिस कारण उसका आवेदिका के घर में आना-जाना था, उस द्वौरान धवन कांण्डपाल द्वारा आवेदिका के घर की पूर्व से ही रैंकी की हुवी थी। मौके का फायदा उठाकर उक्त सामग्री चोरी कर उसे बेचने जा रहा था, आवेदिका को जब उक्त सामग्री चोरी होना ज्ञात हुआ तो उसके द्वारा इनकी सूचना काण्डा पुलिस को दी गयी। जहॉ एक तरफ जनपद में वी.आई.पी. प्रोग्राम चल रहा था, वही दूसरी तरफ काण्डा में एक बडी चोरी की घटना सामने आ गयी।

जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कमेडी देवी चौकी इंचार्ज उ.नि. सुरभि राणा को उक्त चोरी के अनावरण हेतु आवष्यक दिशा-दिर्नेश दिये गये, जिस पर थाना कांण्डा द्वारा प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर, 02 पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आस-पास के लोगों के पूछताछ/आवष्यक जानकारी प्राप्त कर महज 09 घण्टे के अन्दर अभियुक्त को धपोली के पास चोरी किये गये उक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान में बेचने जा रहा था। उक्त चोरी के सफल अनावरण में उ.नि. सुरभि राणा चौकी प्रभारी कमेडी देवी का सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments