Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedबाबा रामदेव और एलोपैथी विवाद : नहीं ले रहा थमने का नाम,...

बाबा रामदेव और एलोपैथी विवाद : नहीं ले रहा थमने का नाम, आमिर खान का वीडियो शेयर कर रामदेव ने फिर खोला मोर्चा

हरिद्वार, योगगुरू रामदेव और एलोपैथी के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा दोनों तरफ से एक दूसरे हमले जारी हैं | इधर आईएमए ने भी रामदेव को कोरोना की तीसरी लहर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का जिम्मा संभालने की चुनौती दी है तो रामदेव ने इस बार अभिनेता आमीर खान का एक वीडियो साझा कर हमला बोला है

स्वामी रामदेव ने कहा कि मेडिकल माफिया की हिम्मत है तो वह आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलकर दिखाएं। उन्होंने स्टार प्लस के आमिर खान के उस कार्यक्रम का वीडियो अपने फेसबुक पर साझा किया है।
जिसमें राजस्थान में एक व्यक्ति ने मेडिकल स्टोर से 2151 रुपये की दवा ली थी, जेनरिक मेडिकल स्टोर से वही दवा 354 रुपये में मिली थी। कीमत के इस अंतर को लेकर बाबा ने सवाल उठाया है।

वहीं योग गुरु स्वामी रामदेव ने दावा किया है कि देश का हर दूसरा व्यक्ति कोरोना की चपेट में आकर निकल गया। अधिकतर लोगों को इसका पता भी नहीं चला। आधी आबादी की जान उनके योग और कोरोनिल ने बचाई है। नेचुरोपैथी में पहुंचे लोगों से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा कि वैश्विक महामारी दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है। जिसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े देेश लाचार और धराशायी हो गए। इलाज में एंटीबायोटिक और स्टेरॉयड दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्याणा बनकर अस्पताल पहुंचे और मर गए। मेडिकल से जुड़े कई लोग भी मर गए, लेकिन पतंजलि का सेंटर चलाने वाला कोई भी नहीं मरा। बाबा ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शोध होगा, आखिर अस्पताल जाने वाले कोरोना से क्यों मरे।

जिन लोगों ने घरों में योग किया और कोरोनिल ली, वो कैसे बच गए। उन्होंने कहा कि हर बीमारी का योग और नेचुरोपैथी में इलाज है। इसका वह प्रमाण देने को भी तैयार हैं, लेकिन फिर भी चारों तरफ षड्यंत्र है। चारों तरफ अंधविश्वास है।

बीमारी 2019 में आई, किट 2017 में कैसे खरीद ली स्वामी रामदेव ने अपने फेसबुक पर एमबीबीस एमडी डॉ. तरुण कोठारी का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें डॉ. कोठारी ने रामदेव के विचारों को सही ठहराते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ. जयालाल से दस सवाल पूछे हैं।

जिसमें सबसे बड़ा सवाल है कि कोविड 2019 में आई। दावा किया कि कोविड की डायग्नोस्टिक किट भारत समेत दुनिया के कई देशों ने 2017-18 में कैसे खरीद ली। बीमारी बाद में आई और पहले ही किट खरीद ली गई। ऐसे ही कई सवाल पूछे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments