Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedअल्मोड़ा : धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने कहा, महामारी से निपटने में...

अल्मोड़ा : धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने कहा, महामारी से निपटने में नाकाम साबित हुई सरकार

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड़ कोरोना संक्रमण ने हड़कंप मचा रखा है और राज्य की सत्तारूढ़ सरकार मात्र बयानबाजी करने में ही लगी है, कोरोना के वैश्विक महासंकट में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली, महंगाई व बेरोजगारी पर विपक्ष का धैर्य जवाब दे गया। जिलेभर में कांग्रेसियों ने राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ उपवास रखा। धरना भी दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महामारी से निपटने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। रही सही कसर पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि ने पूरी कर डाली है।

जिला मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पीतांबर पांडे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में उपवास पर बैठे। जिलाध्यक्ष पांडे ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई हैं। संक्रमण से मौतों का ग्राफ थम नहीं रहा। कोरोनाकाल में बढ़ती महंगाई ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है। कहा कि सब्जियों के दाम तक आसमान छू रहे हैं। मगर सरकार महंगाई कम करने के बजाय आमजन की जेबों पर डाका डाल रही।

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल का कार्यकाल निराशाजनक व बेरोजगारी बढ़ाने वाला रहा। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि कांग्रेसराज में गैस सिलिंडर 400 रुपये में मिलता था। डबल इंजन सरकार में यह दूने से ज्यादा 900 रुपये में बिकने लगा है।

 

आरोप लगाया कि सरकार आपदा में भी कमाने का मौका तलाश रही है। यह भी आरोप लगाया कि ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीजन नहीं लग पा रही हैं। उपवास पर महिला इकाई जिलाध्यक्ष लता तिवारी, अमित बिष्ट, पारितोष जोशी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रॉबिन भंडारी, शेखर पांडे, संजय दुर्गापाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, कुलदीप मेहर आदि बैठे।

कोरोना संक्रमण के सालभर बाद भी नहीं सुधरी स्वास्थ्य सेवायें

उपमंडल में भी कांग्रेसियों ने महंगाई, बेरोजगारी व लचर स्वास्थ्य सेवा के लिए भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। नौतपा की दोपहर कांग्रेसी उपवास लेकर गांधी पार्क में धरने पर बैठे। राज्य व केंद्र सरकार पर गुबार निकाला। वैश्विक महामारी के सालभर बाद भी चिकित्सालयों की बदहाल व्यवस्था में सुधार न होने पर कोसा। वहीं राशन, सब्जी व पेट्रो पदार्थों की आसमान छूती कीमतों के लिए सत्तापक्ष पर भड़ास निकाली। इस दौरान जिला अध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, अजय बबली, चंदन बिष्ट, हेमंत मेहरा, दीप उपाध्याय, संदीप बंसल, विनीत चौरसिया, चरन जसवाल, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी, सोनू आर्या आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments