Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandगूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर खाते से निकाले एक लाख...

गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर खाते से निकाले एक लाख 21 हजार

देहरादून (विकासनगर), गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर ठग के चुंगल में फिर एक व्यक्ति फंस गया, दून के भाऊवाला निवासी एक व्यक्ति के खाते से एक लाख 21 हजार 70 रुपये निकाल लिए। साइबर ठग ने पहले एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया, जिसके बाद यूपीआइ नंबर पूछकर खाते से रकम निकाली। ठगी के शिकार व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने को तहरीर दी, जिस पर जांच के बाद सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कोतवाली प्रभारी विकासनगर रविंद्र शाह करेंगे।

सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला निवासी भगवती प्रसाद सती ने साइबर क्राइम स्टेशन देहरादून को दी तहरीर में बताया कि 10 फरवरी को उन्होंने गूगल पे से अपने मित्र के खाते में 20-20 हजार रुपये के छह ट्रांजक्शन किए। अंतिम ट्रांजक्शन के समय सर्वर फेल हो गया, जिसके बाद उन्होंने गूगल पे कस्टमर केयर का नंबर तलाशा और काल किया। काल रिसीव करने वाले ने अपने आपको गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने कहा कि ट्रांजक्शन के समय काटी गई धनराशि वापस पाने के लिए वह पहले अपने फोन में एनी डेस्क एप डाउनलोड करें। काल रिसीव करने वाले व्यक्ति के कहने पर भगवती प्रसाद ने एप डाउनलोड किया, तो ठग ने उनसे यूपीआइ पिन पूछा। पिन के बताते ही 11 फरवरी 22 को 20 हजार, 12 फरवरी को 24998, 5000, 20330, 20330, 15 फरवरी को 20330, 20330, 5082 रुपये कुल एक लाख 21 हजार 70 रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। जब उन्होंने जानकारों से पूछा तो मालूम हुआ कि वह फर्जी गूगल पे कस्टमर अधिकारी था। भगवती प्रसाद सती की तहरीर पर अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी, आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर क्राइम पुलिस थाने से मामला सेलाकुई थाने पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले की जांच विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments