Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : इन्टरार्क कंपनी के किच्छा प्लांट में फिर बहा ठेका मजदूर...

ब्रैकिंग : इन्टरार्क कंपनी के किच्छा प्लांट में फिर बहा ठेका मजदूर का खून, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, इन्टरार्क कंपनी में दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है गैरकानूनी रूप से मुख्य उत्पादन गतविधियों में लगाए गए ठेका मजदूरों से दबाव देकर जिस तरह से कंपनी प्रबंधक काम करवा रहे हैं उसके कारण फैक्ट्रियों में लगातार मजदूर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, ग्राइंडर मशीन के कारण पिछले दिनों एक मजदूर का पैर कट गया तो अत्यधिक कार्य दबाव के कारण कुछ दिन पहले एक मजदूर बुरी तरह बेहोश होकर तड़पने लगा था इन्हीं क्रम में आज फिर से कंपनी प्रबंधकों के मनमानी का शिकार एक ठेका मजदूर जिसका नाम अमित बताया जा रहा है दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें उसके हाथ में कलाई के पास की नसें ग्राइंडर मशीन से कट गई लहूलुहान अवस्था में आनन-फानन में कंपनी प्रबंधकों ने चोरी चुपके उसको कंपनी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका हाल जानने पहुंचे मजदूर संगठन के लोगों को मिलने भी नहीं दिया ना तो कोई तस्वीर खींचने दी अभी मजदूर की स्थिति कैसी है यह पता नहीं है परंतु ठेका मजदूरों को गैरकानूनी रूप से मुख्य उत्पादन गतविधियों में नियोजित करने वाले कंपनी प्रबंधक के ऊपर श्रम विभाग द्वारा केस करने के बाद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके कारण लगातार ठेका मजदूर अंग भंग की स्थिति में पहुंच रहे हैं धरने पर चलाई जा रही सभा में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कंपनी प्रबंधक की निंदा करते हुए ठेका मजदूर को अच्छा इलाज मुहिया करवाने की कंपनी प्रबंधक से गुजारिश की है।
साथ ही प्रशासन से मांग की है की कंपनी में गैरकानूनी रूप से जो भी ठेका प्रथा चलायी जा रहा है उसको तत्काल बंद कराने की जरूरत है ऐसा ना हो कि कंपनी मालिक के मुनाफे की भेंट ठेका मजदूर चढ़ते रहे।
श्रमिक नेताओं द्वारा बताया गया कि आज जिला स्तरीय कमेटी द्वारा उधम सिंह नगर कलेक्टर परिसर में कंपनी प्रबंधक व मजदूर संगठन के बीच किसान संगठन की उपस्थिति में वार्ता तय की गई थी जिसे उत्तराखंड के राज्यपाल महोदय के दौरे के कारण स्थगित करना पड़ा। इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा वार्ताकार कमेटी को सुबह 9:30 बजे दे दी गई और साथ ही बताया गया कि जल्द ही अगली तिथि घोषित की जाएगी।
मजदूरों द्वारा साफ संदेश देते हुए कहा गया कि हमने पहले ही घोषित कर रखा है कि यही वार्ता अंतिम वार्ता के रूप में होगी मजदूरों के पक्ष में समाधान ना होने पर मजदूर निर्णायक कार्यवाही को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार है धरना स्थल पर सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।

 

नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु दिया पुलिस को सौपा 40 लाख का चैकहल्द्वानी: सीसीटीवी से लैस होगा शहर, मेयर रौतेला ने पुलिस को सौंपा 40 लाख का चैक… - Pahad Prabhat (पहाड़ प्रभात)

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मेरा शहर मेरी पहचान के अन्तर्गत नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में सोमवार को महापौर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला द्वारा पुलिस विभाग को सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह को 40 लाख रू0 का चैक दिया गया।
महापौर रौतेला ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हल्द्वानी शहर को न0 1 बनाने के लिए और शहर को सत्तत रूप से स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने हेतु हमें अपने घर, प्रतिष्ठान का कूड़े को गीला व सूखे कूड़े के अलग करके निगम वाहन को ही दें। उन्होंने कहा कि कूडा वाहन का निर्धारित मासिक यूजर चार्ज निगम द्वारा अधिकृत बैणी सेना की स्वंय सहायता समूह के सदस्य को ही दे। कूड़े को सड़क, नाला, नहर, खाली प्लाट आदि स्थलों पर न डालें एवं कूड़े का सही ढंग से निस्तारण करें साथ ही अपना घर, प्रतिष्ठान, परिसर साफ रखे तथा गली-मौहल्ला को साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य सहयोग करें |
उन्होंने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक/प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा बाजार के सामान हेतु जूट एवं कपडे का बैग आवश्यक रूप से ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा आपके गली मौहल्ले में सड़कों नालियों की सफाई न होने, कूडा वाहन न आने व पास कूड़ा जमा होने की शिकायत पर नगर निगम के टोल फ्री न0 8882610000 पर सूचित करें। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा शहर में ट्रैफिक कन्ट्रोल करने एवं अपराध कन्ट्रोल करने तथा शहर में कूड़े डम्पिंग करने की निगरानी रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. मनोज काण्डपाल, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी के साथ ही पार्षद एवं पर्यावरण मित्र भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments