Sunday, May 5, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखण्ड़ का एक और लाल बारामूला में हुआ शहीद, पूरा क्षेत्र शोक...

उत्तराखण्ड़ का एक और लाल बारामूला में हुआ शहीद, पूरा क्षेत्र शोक में डूबा

ऋषिकेश। उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। जम्मू-कश्मीर बारामूला क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल घायल हुए थे। बीएसएफ मुख्यालय से परिजनों को उनकी बलिदान की सूचना मिली। इससे पूरा क्षेत्र शोक में व्याप्त है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे। वे जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे। बीएसएफ मुख्यालय से उनके स्वजनों को बताया गया कि पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान मुकाबला करते हुए राकेश डोभाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि राकेश डोभाल का परिवार ऋषिकेश के गली नंबर चार गणेश विहार गंगानगर में रहता है। उनके पिता कमल कांत डोभाल ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय कार्यालय में तैनात थे।

उनके ड्यूटी के दौरान निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी विमला देवी डोभाल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत हैं। क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि परिवार में राकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बड़े भाई दीपक डोभाल ग्राफिक एरा देहरादून में टीचर है। छोटा भाई उमेश डोभाल दिल्ली होटल में कार्यरत है। राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी गृहिणी हैं और उनकी एक 10 वर्षीय बेटी है। राकेश की शहादत की सूचना पाकर उनके घर में भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सभी शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments