Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowअंकुष वर्मा ने जीपीएटी में हासिल की आल इण्डिया लेबल पर 79...

अंकुष वर्मा ने जीपीएटी में हासिल की आल इण्डिया लेबल पर 79 रैंक

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग के छात्र अंकुश वर्मा ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीटयूट टेस्ट जीपीएटी में आल इण्डिया लेवल पर 79 रेंक प्राप्त कर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने अंकुश वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो वी के सिंह ने अंकुश वर्मा को उनकी इस सफलता के लिए प्रोत्साहित किया तथा विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने का आह्वान किया।

भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि विभाग में अध्ययनरत विभिन्न छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी प्रतिभा को सिद्ध करने की दिशा में अग्रसर है। अंकुश वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में वैज्ञानिक तथ्यों के साथ साथ उन्हें वैदिक परम्परा के मिले ज्ञान के चलते वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। उनका लक्ष्य भेषज विज्ञान के क्षेत्र में नए शोध व अनुसंधान करना है जिससे कि इससे मिलने वाले परिणामों से वह आने वाली युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध करा सकें।

इस अवसर पर उनके साथ गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का भ्रमण करने पहुंचे जामिया मिलिया हमदर्द संस्थान के केशव कुमार के एन  मोदी संस्थान के सुमित उपाध्याय एवं एचआईएमटी संस्थान के अभिषेक जैन ने भेषज विज्ञान विभाग का भ्रमण किया तथा विभाग के शिक्षकों व विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद व मागदर्शन प्राप्त किया। देश के विभिन्न संस्थानों से गुरुकुल पहुंचे छात्रों ने कहा कि गुरुकुल में आज भी गुरु शिष्य परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है  जिसके चलते वह सहज भाव से विश्वविद्यालय के सर्वोच्च अधिकारियों व शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सके। सभी प्रतियोगी छात्रों को कुलपति व कुलसचिव ने पुष्प गुच्छ देकर प्रोत्साहित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments