पिथौरागढ़, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने धारचूला तहसील में उच्च हिमालयी क्षेत्र को कोविड मुक्त रखने के फैसले को उचित बताया। कहा कि कोविड जांच के लिए कैम्प लगाया जाय ताकि लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ दिन की बर्बादी से बचाया जा सके।
मर्तोलिया ने ईमेल से आज जिलाधिकारी को पत्र देकर अभी तक की गयी व्यवस्था पर आपत्ति जताई। जिपं सदस्य ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र को कोविड से बचाने के लिए कुमांऊ आयुक्त ने जो फैसला लिया है, वह सभी के हक में है। फैसले को लागू करने के लिए धारचूला स्तर पर जो योजना बनी है, उसमें सुधार की आवश्यक्ता है।
मर्तोलिया ने जिलाधिकारी आनंद स्वरुप से मांग किया है कि जौलजीबी, बलुवाकोट, कालिका के साथ धारचूला नगर में कूटी, नाबी तथा गरबयांग पंचायत घरों के साथ खोतिला में कैम्प लगाकर कोविड के सैम्पल लिया जाय।
मर्तोलिया ने कहा कि माइग्रेशन के लिए पहले ही लैट हो गया है। माइग्रेशन के लिए जाने वालों के कोविड सैम्पल को स्पेशल पत्र के साथ भेजकर तीन दिन के भीतर जांच रिर्पोट आने की व्यवस्था की जाय।
मर्तोलिया ने कहा कि अभी दो हजार रुपये का वाहन बुक कर धारचूला अस्पताल आकर जांच करने के लिए लोग मजबूर हो रहे है। इससे लोगों में आंक्रोश फैल रहा है।
मर्तोलिया ने कहा कि धरातल के लिए योजना बनाने से पहले उसकी व्यवहारिकता को समझना ज्यादा जरूरी है। कहा कि पत्र पर उचित कदम नहीं उठाया तो वे कुमांऊ कमीश्नर से शिकायत करेंगे।
Recent Comments