Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, पल भर में ध्वस्त...

उत्तराखंड: देवप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, पल भर में ध्वस्त हो गई ITI की बिल्डिंग

देवप्रयाग, उत्तराखंड के देवप्रयाग से बादल फटने की खबर है, बादल फटने की घटना देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद घटित हुई । बादल फटने गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया।

देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। भयंकर पानी के साथ आये मलवे से संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी।

लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है, उल्लेखनीय हौ कि तीन मई को चमोली जिले के घाट ब्लाक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन अलग-अलग जगहोंं पर बादल फटने की घटना से घाट बाजार में तबाही मच गई थी। मलबे में 30 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 25 दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान नष्ट हो गया। जबकि सात मई को नई टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला (ढुंगमंदार) में भी बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था।

कई घरों में मलबा घुस गया जबकि गांव के करीब 16 लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं, चमोली जनपद में इन दिनों दोपहर बाद रोज बारिश और बर्फबारी हो रही है। मंगलवार को भी बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments