Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowकाफली की देवकी देवी को वैक्सीन लगाने के बाद एक हफ्ते तक...

काफली की देवकी देवी को वैक्सीन लगाने के बाद एक हफ्ते तक नहीं उतरा तेज बुखार डंडी कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल

ओखलकांडा के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में हांफता स्वास्थ्य सिस्टम

ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांव में फैला है वायरल

(चंदन सिंह बिष्ट)

ओखलकांडा /भीमताल, ओखलकांडा के ग्राम सभा काफली में देवकी देवी (55 )को वैक्सीन लगाने के 1 हफ्ते बाद भी नहीं उतरा बुखार डोली के सहारे लोगों ने 5 किलोमीटर पैदल चल कर रोड तक पहुंचाया । स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में ग्रामीणों ने रोड से 20 किलोमीटर दूर देवीधुरा चंपावत ले गये । ओखलकांडा ब्लॉक के कई गांव में ग्रामीण बुखार खांसी व जुकाम की चपेट में है हालांकि ग्रामीण इसे मौसमी वायरल मान रहे हैं तेजी से फैल रहे वायरल से ग्रामीणों में डर भी बना हुआ है ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गांव में टीम भेजकर दवा का वितरण करने की मांग की है । ग्रामीण ईश्वर नाथ , दिनेश गोस्वामी ,पंकज गोस्वामी ,धीरज गोस्वामी ने रोड तक पहुंचाने में मदद की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments