Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowपैसो से भरा पर्स व अन्य सामान सड़क पर पडा मिलने पर...

पैसो से भरा पर्स व अन्य सामान सड़क पर पडा मिलने पर पुलिस को सौपा

हरिद्वार 07 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) भीमगोडा स्थित बजाज ग्लास हाउस के स्वामी राजीव बजाज को पैसों से भरा पर्स, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड अपनी दुकान के सामने गिरा हुआ दिखा। उन्होंने पर्स व सामान उठाकर तुरन्त सूचना भीमगोडा-खड़खड़ी व्यापार मण्डल के महामंत्री गौरव सचदेवा को दी। उन्होंने पर्स की सम्पूर्ण जानकारी फेसबुक पर डाल दी तथा पार्षद अनिरूद्ध भाटी के साथ खड़खड़ी पुलिस चौकी जाकर वह पर्स व सामान खड़खड़ी पुलिस चौकी को सौंप दिया।

साथ ही उसका विवरण भी फेसबुक पर डाल दिया। अपना पर्स व कीमती दस्तावेज गुम होने से परेशान पंचकुला मोहाली, चण्डीगढ़ निवासी मनोज गर्ग को जब यह जानकारी मिली तो उन्हें बेहद राहत मिली। उन्होंने रावली महदूद हरिद्वार निवासी अपने मित्र सुमित कुमार को अपना पर्स व सामान लेने के लिए खड़खड़ी पुलिस चौकी भेज दिया। खड़खड़ी पुलिस चौकी ने मनोज गर्ग से बातचीत कर सामान व पर्स में रखे पैसों की पुष्टि करते हुए सुमित कुमार को सौंप दिया। चण्डीगढ़ निवासी मनोज गर्ग ने खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी व समूचे स्टाफ तथा व्यापारी नेता गौरव सचदेवा, राजीव बजाज का आभार व्यक्त किया। ।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शीघ्र ही इस प्रेरणादायी कार्य के लिए गौरव सचदेवा व राजीव बजाज को सम्मानित किया जायेगा। ।।
व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैयर, शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी, महामंत्री प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, पार्षद विनित जौली, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, डॉ. डी.एन. बत्रा, अमित जैन ने भी गौरव सचदेवा व राजीव बजाज के इस कार्य के लिए उनकी सराहना की। ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments