Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowश्रमिक कानूनों को संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेंगे: संजय...

श्रमिक कानूनों को संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेंगे: संजय चोपड़ा

हरिद्वार 07 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) सिडकुल क्षेत्र में दैनिक मजदूरी के कामगार श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में सिडकुल स्थित दवा चौक पर एकत्रित होकर सामाजिक दूरी के साथ जुलूस निकालकर फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया।

संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र में दैनिक मजदूरी से अपना जीवन व्यापन कर रहे श्रमिको को राज्य की श्रमिक कानूनों का संरक्षण दिलाये जाने के लिए संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कोविड-19 की महामारी के बहानों को ढूंढते हुए फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा आये दिन श्रमिको का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही उत्तराखंड के सभी औद्योगिक क्षेत्र के कामगार मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार की और से जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। ।

श्रमिक कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा जिस प्रकार से फैक्ट्री प्रबंधकों द्वारा श्रमिक कानूनों को ताक पर रख कर आये दिन श्रमिको को बिना कारण बताए फ़ैक्टरियों से निकाला जा रहा है tks चिंता का विषय है।

श्रमिक कल्याण परिषद के बैनर तले फैक्ट्री प्रबंधकों के खिलाफ जलूस निकालकर प्रदर्शन करते श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में चंद्रेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, केतन कुमार, राज सिंह, रणविजय, सौरभ सिंह, संजीव कुमार, संतोष कुमार, शैलेंद्र मोहन, मदन मोहन, बलवंत सिंह, शिव कुमार, मनमोहन रावतज़ उमाशंकर बिष्ट, मुकेश यादव, कृष्णा नेगी, शैलेन्द्र चौहान, मनीष पटवाल, हरेंद्र गुप्ता, मनोज मंडल, प्रभात रावत, प्रदीप वत्स आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments