Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowमनीषा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मनीषा के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

हरिद्वार 07 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) संयुक्त संघर्श मोर्चा बाल्मीकी समाज ने हाथरस में बाल्मीकी समाज की पिडित बेटी मनीशा की मौत के दोशियो को फासी की सजा दिलाने व पीडिता के परिवार को एक करोड की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दिये जाने तथा इस मामले की फास्ट्रेक कोर्ट गठित कर मनीशा को न्याय दिलाने के सम्बन्ध में राश्ट्रपति को ज्ञापन प्रेशित किया।

उत्तराखण्ड देवभूमि स0कर्म0संघ के वरिश्ठ संरक्षक विनित जौली ने बताया की बाल्मीकी समाज की बेटी मनीशा के साथ हुए गैंग रेप उसकी रीढ की हडडी तोडे जाने व उसकी जबान को काटे जाने की घटना से पूरे समाज में भारी रोश है तथा बाल्मीकी समाज व समस्त अनुसूचित जातियो व समस्त पिछडा वर्ग दुखी व आक्रोषित है तथा इनमें असुरक्षा का महौल है अतः आपसे निवेदन है कि पीडित परिवारा को एक करोड की मुआवजा राषिपरिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व सुरक्षा की दुश्टि से गांव से बाहर सरकारी आवास दिलाने व फास्ट्रेक कोर्ट गठित कर आरोपियो को जल्द से जल्द फासी की सजा दी जाये । ज्ञापन पर विभिन्न संगठनो के पद्वााधिकारियो ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन प्रेशित किया।।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments