Saturday, May 18, 2024
HomeTrending Nowस्वास्थ्य मंत्री सहित एक दर्जन लोगों ने भरा नेत्रदान शपथपत्र

स्वास्थ्य मंत्री सहित एक दर्जन लोगों ने भरा नेत्रदान शपथपत्र

देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने नेत्रदान के लिये स्वयं को संबंधित पोर्टल पर पंजीकृत कर नेत्रदान के लिये शपथपत्र भी भरा। उनके साथ ही मेयर देहरादून सहित एक दर्जन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नेत्रदान के लिये पंजीकरण कर शपथपत्र भरा। डॉ0 रावत ने कहा कि आज से प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नेत्रदान किये जाने हेतु जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसमें लोगों को जरूरतमंदों के लिये नेत्रदान हेतु जागरूक करते हुये विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कर शपथपत्र भराया जायेगा।

नगर निगम देहरादून के प्रेक्षागृह में आयोजित नेत्रदान पखवाडे के शुभारम्भ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार जन अपेक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने आज से आगामी 8 सितम्बर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाड़ा का विधिवत शुभारम्भ किया। डॉ0 रावत ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिसके तहत जिला से लेकर ब्लॉक स्तर के सरकारी अस्पतालों में विभिन्न संचार माध्यमों, बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग के साथ ही गोष्ठियों के माध्यम से आम लोगों के नेत्रदान के लिये जागरूक किया जायेगा साथ ही नेत्रदान के लिये इच्छुक लोगों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण कराया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में मात्र तीन नेत्र बैंक स्थापित हैं, निकट भविष्य में प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं बड़े अस्पतालों में भी नेत्र बैंक की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में श्रीलंका पूर्व विश्व में एकमात्र देश है जहां पर सर्वाधिक नेत्रदान किया जाता है। इसी तर्ज पर प्रदेश में भी नेत्रदान के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेशभर में नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन कर इस वर्ष एक लाख मोतिया बिंद के रोगियों का निःशुल्क ऑपेशन कर चश्मा भी वितरित किया जायेगा।

डॉ0 रावत ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त उत्तराखंड के लिये भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा कुष्ठ रोग निवारण, धुम्रपान निषेध एवं तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, जच्चा-बच्चा टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क पैथौलॉजी जांच एवं दवा वितरण, शिशु एवं मातृ मृत्युदर घटाने सहित अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूबे के दूरस्त क्षेत्रों के गंभीर रोगियों एवं दुर्घटनाओं में गंभीर रोगियों के लिये एयर एम्बुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को पठाया जायेगा। जनजागरूकता अभियान में आशाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका बताते हुये स्वास्थ्य मंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूबे में सभी आशाओं को सरकार द्वारा स्मार्ट फोन दिये जा रहे है जिसके लिये धनराशि सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है।

इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, राजपुर विधायक के प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, मिशन निदेशक एनएचएम डॉ0 राजेश कुमार, निदेशक स्वास्थ्य सेवा विनीता शाह, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, सीएमओ देहरादून डॉ0 मनोज उप्रेती, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ0 शिखा जंगपांगी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहे।

 

शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून, प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति द्वारा अमर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क गढ़ीकैंट में आयोजित अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल (आजाद हिंद फौज) के 78 वां श्रद्धांजली दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान दिवस पर उनके पराक्रम को स्मरण कर उन्हें नमन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी राष्ट्रीय शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वीर शहीद दुर्गामल्ल का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि शाहिद दुर्गामल्ल जी की डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी।इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि वह शिक्षा मंत्री से वार्ता कर शाहिद दुर्गा मल्ल को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात करेंगे। मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए,जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे वीर सपूतों और अमर बलिदानियों को हमेशा याद रखें।
इस अवसर पर मधुसुधन शर्मा,अध्यक्ष नेपाली भाषा समिति, पदम सिंह थापा,अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा, कर्नल जीवन सिंह क्षेत्री, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल,प्रभा शाह, कर्नल विक्रम सिंह थापा,भद्र्राज अध्यक्ष खलंगा विकास समिति, बसंत कुमार गुरुंग सभा अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

रास्ता भटके व्यक्ति को चोर समझ कर पेड़ से बांध कर पीटा, बनाया वीडियो, फिर कर दिया वायरल

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, यूएस नगर के सितारगंज में रास्ता भूले एक बरेली निवासी वाहन चालक को विक्रोली के ग्रामीणों ने चोर समझकर देर से बांधकर बुरी तरह से पीट डाला यही नहीं उसकी पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट करने और बंधक बनाने वाले 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिडकुल की एक फैक्ट्री में गोरखपुर से लकड़ी लेकर आए एक ट्रक चालक बरेली के मलासखेड़ा निवासी आमिर ने अपने ट्रक को फैक्ट्री के पास खड़ा करके 22 अगस्त की रात लगभग 9ः00 बजे उकरौली गांव में खाना खाने की योजना बनाई थी ट्रक चालक के अनुसार चूंकि वाह इस क्षेत्र में नया था।इसलिए वह रास्ता भटक गया और उकरौली गांव के भीतर जा घुसा।
तभी रास्ते में मुझे 3 अज्ञात व्यक्ति मिले जो उसे बिना बात के गाली देने लगे और कहने लगे कि तू पक्का यहां चोरी करने के लिये घूम रहा है। इसके बाद उन तीनों ने मिलकर उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर डंडे से बुरी तरह पीटा तथा उसके साथ गाली-गलौच करते की। इस घटना का कई लोगों ने वीडियो बनाया और बाद में वायरल कर दिया। बाद में उसने तीनों पीटने वालोन के नाम पता किए और देर रात उनके खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी। पुलिस ने पहाड़ी उकरौली निवासी वीरपालए झांझन लाल उर्फ चम्पतए व सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments