Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandशिक्षा विभाग और डेवलपमेंट कंसोर्टियम के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, स्कूलों...

शिक्षा विभाग और डेवलपमेंट कंसोर्टियम के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, स्कूलों के हित में कार्य करने की नई पहल के लिए प्रयास

देहरादून, शिक्षा विभाग और डेवलपमेंट कंसोर्टियम ने उत्तराखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस मौके पर डेवलपमेंट कंसोर्टियम (डीसी) ने इस एमओयू को राज्य के स्कूलों के हित के लिए एक नई पहल बताया।
इस एमओयू पर बंशीधर तिवारी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा और अनामिका श्रीवास्तव, संस्थापक और सीईओ, डेवलपमेंट कंसोर्टियम द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इस मौके पर डीसी की सीईओ और संस्थापक अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि डेवलपमेंट कंसोर्टियम और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच सहयोग का लक्ष्य है ,सभी छात्रों के लिए समावेशी और समान शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ शैक्षिक कार्यक्रमों को संरेखित करना ।
एमओयू के तहत, डेवलपमेंट कंसोर्टियम उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर संस्थानों को मज़बूत बनाने, शिक्षा प्रणाली के लिए शिक्षकों को सक्षम बनाने और गुणवत्ता सामग्री की पहुंच को बढ़ाने के लिए डिजिटल टूल और प्लेटफॉर्म बनाने के लिए मिलकर काम करेगा। संगठन शिक्षकों के प्रशिक्षण और पेशेवर विकास को भी बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि हम शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उत्तराखंड में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं। इस सहयोग के माध्यम से हमारा लक्ष्य शिक्षा के लिए ऐसा अनुकूल माहौल बनाना है, जो छात्रों के समग्र विकास का पोषण करें और उन्हें आवश्यक जीवन कौशल के साथ सक्षम बनाएं।
उत्तराखंड सरकार के साथ यह समझौता लागू कार्यक्रमों की प्रभावशीलता का आकलन, निगरानी और मूल्यांकन करने और सभी ज़रूरी प्रतिभागियों के साथ के साथ सर्वोत्तम नीतियों को साझा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

 

एसएसबी जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठता पर गर्व : राज्यपाल

रुद्रपुर, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को भारत–नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट पोस्ट में एसएसबी के जवानों से मुलाकात की। राज्यपाल ने यहां सुरक्षाबलों के जवानों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बनबसा में 3 साल के अपने सेवाकाल की यादों को भी जवानों से साझा किया।

राज्यपाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निः स्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। इन जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है। राज्यपाल ने कहा कि इस सीमा क्षेत्र में एक अलग चुनौती है, यहां जवानों को अपने इंटेलिजेंट नेटवर्क को और अधिक बढ़ाकर अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं तथा चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर एसएसबी के डीआईजी एस. के. ध्यानी, कमांडेंट सुरेश कुमार पर जवान मौजूद रहे।

 

उत्तरांचल प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम : पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनें लीगल सेल : उमाकांत लखेड़ा

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बने कानूनी सेलः उमाकांत लखेड़ा - Pehchan  Express : Pehchan Express
देहरादून, उत्तरांचल प्रेस क्लब में सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रकारों से संवाद करते हुए लखेड़ा ने कहा कि हमारा अस्तित्व अपनी माटी से है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए लीगल सेल का गठन पूरे देश में प्रेस क्लबों के द्वारा किया जाना चाहिए। इसके तहत सभी पत्रकारों को कानूनी मदद के लिए वकीलों का पैनल तैयार करना चाहिए। कई वकील ऐसे है जो पत्रकारों के मुकदमें नि:शुल्क लड़ते है। उन्होंने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रेस क्लब परिसर में पौध रोपण भी किया गया।
सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ संवाद में श्री लखेड़ा ने कहा कि पत्रकारिता में हर दौर में चुनौतियां आती हैं। उन्होंने कहा कि गरीब, कुचले वर्ग के साथ खड़े होना ही पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि पहले मीडिया खबरों को फिल्टर करता था लेकिन अब फेक न्यूज को अहमियत देता है। जो भी खबर लिखे उस पर रिसर्च जरूर करें। आज मीडिया की आजादी खत्म हो रही है। पत्रकारिता आज से 30 साल पहले खबरों की फैक्ट्री नहीं थी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी बदल गयी है अभी आगे और रिफाइंड टेक्नोलॉजी आयेगी। आने वाला समय एआई का आ रहा है जो कि फायदेमंद भी है और नुकसानदेय भी है और यह हमारा चुनाव होगा। हमारा हिंदी पत्रकारिता में रिसर्च कमजोर है। रिसर्च और नए प्रयोगों को पत्रकारिता में इस्तेमाल करके ही हम विश्वसनीयता बनाए रख सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा और संचालन क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। इस अवसर पर क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, संयु1त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, सम्प्रेक्षक मनोज सिंह जयाड़ा, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, जितेंद्र अंथवाल, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा के साथ ही क्लब सदस्य आरपी नैनवाल, नीरज कोहली, कुंवर बहादुर अस्थाना, रोहित वर्मा, किशोर रावत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments