Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandदेवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने संस्था के सदस्यों पर...

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने संस्था के सदस्यों पर लगाये गंभीर आरोप

आय-व्यय का कोई लेखा-जोखा संस्था के सदस्यों द्वारा आज तक तैयार नहीं किया गया : मदन कोहली

 

देहरादून, देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मदन कोहली ने पत्रकार वार्ता कर संस्था के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाये | श्री कोहनी ने कहा कि मैं देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून का अध्यक्ष हूँ, उक्त एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेन्ट कराने की संस्था है, जिसका पंजीकरण 20 मई 2022 को हुआ था। पंजीकरण होने के पश्चात् आज तक संस्था में कोई भी मासिक बैठक, वार्षिक आम सभा व विशेष आम सभा आदि नहीं की गई है। जबकि मासिक बैठक व आम सभा करनी सोसायटी नियमों के अनुसार अति आवश्यक होती है।

स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुये श्री मदन कोहली ने कहा कि संस्था द्वारा वर्ष 2022 में गोल्ड कप क्रिकेट का आयोजन किया था। आयोजन के उपरान्त आयोजन में हुए आय-व्यय के सम्बन्ध में संस्था के सदस्यों द्वारा कोई लेखा-जोखा आज तक तैयार नहीं किया गया है। मेरे द्वारा कई बार मौखिक रूप से संस्था के सचिव से अनुरोध किया गया की संस्था की बैठक की जाये किन्तु उनके द्वारा कई बार टाल-मटोली की गई। संस्था के पंजीकरण से आज तक समस्त कार्य संस्था के सचिव द्वारा किये जाते रहे। संस्था से सम्बन्धित किसी भी कार्य का संज्ञान मुझे (अध्यक्ष) को कभी नहीं दिया गया।

संस्था के पूर्व नियुक्त कोषाध्यक्ष ए.एस. मेगवाल के देहान्त के उपरान्त कोषाध्यक्ष पद पर न तो कोई चुनाव सम्पन्न हुआ और न ही सर्वसम्मति से किसी व्यक्ति को अस्थाई रूप से नामित किया गया। इसके विपरीत अन्य किसी व्यक्ति से संस्था के कोषाध्यक्ष का कार्य कराया जा रहा है जो कि नियमों के विरुद्ध है। ऐसा भी संज्ञान में आया है कि संस्था का नाम परिवर्तन करने की योजना बनायी जा रही है, जिसके लिए संस्था के कुछ पदाधिकारी धन उगाही का कार्य कर रहे हैं, और संस्था का नाम बदल कर डाबर कप अथवा अन्य कोई नाम रखने की योजना बना रहे हैं। नाम परिवर्तन हेतु कुछ ई-मेल भी की गई, जिसमें संस्था का नाम व खाता संख्या भेजकर पैसे की मांग करना संज्ञान में आ रहा है। संस्था के उक्त सभी नियमाविरुद्ध कार्यों की कोई जानकारी मुझे बतौर अध्यक्ष नहीं थी। उक्त नियमों विरुद्ध कार्य मेरे संज्ञान में आने पर मेरे द्वारा तत्काल संस्था के सचिव व उपनिबन्धक फर्म सोसायटी एंड चिट्स, देहरादून को उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण व कार्यवाही हेतु पत्राचार किया गया। संस्था में हुए सभी नियमों विरुद्ध कार्यों एवं वित्तीय अनियमितताओं के विरुद्ध सरकार, शासन-प्रशासन व उपनिबन्धक, फर्म सोसायटी एंड चिट्स के स्तर से नियमा विरुद्ध किये गये कार्यों व वित्तीय अनियमितताओं की विस्तृत जाँच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

बाल विधायक अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक निष्ठा व लगन से करें कार्य : ऋतु खंडूड़ी

गैरसैंण(चमोली), उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मार्गदर्शन में प्लान इण्डिया द्वारा बाल विधानसभा द्वितीय सत्र के द्वितीय दिवस मंगलवार को आयोग गैरसैंण विधानसभा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा बाल विधायकों को विधानसभा परिसर का भ्रमण कराते हुये विधानसभा की कार्यवाही व प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करते हुये किया गया।
बाल विधानसभा सत्र का प्रारम्भ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण व अनिल नौटियाल, विधायक कर्णप्रयाग, आयोग की अध्यक्ष डा0 गीता खन्ना, विशिष्ट अतिथि विनोद कपरवाण, अनुसचिव, डा0 एसके सिंह, बाल मुख्यमंत्री रोहित परिहार व बाल उप मुख्यमंत्री दीक्षा खरकवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोग की अध्यक्ष डा.गीता खन्ना व सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का स्वागत शॉल व मोमेंटों भेंट कर किया गया व अनिल नौटियाल, विधायक कर्णप्रयाग का अभिनन्दन आयोग के अनुसचिव, डा एसके सिंह द्वारा शॉल व मोेमेंटों भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के स्वागत हेतु सरस्वती विद्यामन्दिर गैरसैंण विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया गया।
कार्यक्रम में गोपाल थपलियाल, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्लान इण्डिया द्वारा बाल विधायकों द्वारा पूर्व में किये गये छः माह के कार्यो पर प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। बाल विधानसभा के मुख्यमंत्री रोहित परिहार द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना द्वारा बाल विधान सभा में उपस्थित सभी बाल विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी, सभी विभागों से उपस्थित अधिकारियों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया तथा बच्चों से भविष्य की कार्यप्रणाली पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
विधायक अनिल नौटियाल, विधायक, कर्णप्रयाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बाल विधायकों, अधिकारियों व सहयोगियों का अभिनन्दन करते हुये विधानसभा क्षेत्र भराणीसेंण गैरसैंण में कार्यक्रम कराये जाने हेतु अभार व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी द्वारा बाल विधान सभा में नियुक्त मंत्री मंडल व बाल विधायकों से वार्ता की गई व उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर प्रदान किया गया तथा बाल विधायकों को उनके क्षेत्र में अधिक से अधिक निष्ठा व लगन से कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना से बाल विधायकों द्वारा दिये गये प्रस्तावों व नितियों पर कार्यवाही करते हुये ठोस कदम उठाये जाने की बात कही गई तथा बाल विधायकों को जिलावार कार्य किये जाने को कहा व खुद से पूर्ण ईमानदारी के साथ अपने कार्य को किये जाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण से जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग से अर्जुन रावत, श्री धनंजय लिंगवाल, डीपीओ चमोली, शशि सौरियाल, ब्लाक प्रमुख, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कस्तुरा झिंग्वाण, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रावत, बाल कल्याण समिति चमोली अध्यक्ष/सदस्य, शिक्षा विभा, उपशिक्षा अधिकारी लखपत सिंह रावत, शंकर सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी, धर्म सिंह रावत, स्वास्थ्य विभाग, चमोली, डा0 महेन्द्र सिहं, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। अंजना गुप्ता, उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में आयोग की टीम से विधि अधिकारी ममता रौथाण, बाल मनोवैज्ञानिक निशात इकबाल, कनिष्ठ सहायक शान्ति भट्ट व व्यक्तिक सहायक विशाल चाचरा तथा प्लान इण्डिया की टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आयोग के सदस्य श्री विनोद कपरवाण व अनुसचिव डा एसके सिंह द्वारा विधानसभा के हेम चन्द्र पंत, प्रभारी सचिव, चन्द्र मोहन गोस्वामी, संयुक्त सचिव, नरेन्द्र सिंह रावत, उपसचिव का शॉल व मोमेंटों भेंट कर कार्यक्रम को सफल रूप से क्रियांवित किये जाने मेें सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अभिनन्दन किया गया। सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कर्णप्रयाग का कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अभिनन्दन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का समापन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण व अनिल नौटियाल, विधायक कर्णप्रयाग, आयोग की अध्यक्ष महोदया डा. गीता खन्ना, सदस्य विनोद कपरवाण, अनुसचिव, डा. एसके सिंह, बाल मुख्यमंत्री रोहित परिहार व बाल उप मुख्यमंत्री दीक्षा खरकवाल के कर कमलों से विधानसभा परिसर में पौधा रोपण कर किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments