नई दिल्ली, रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न एक्सप्रेस गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन किया जायेगा।
12559/12560, 12581/12582 एवं 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस K2 एसी टू टियर अब स्थायी रूप से लगाये जायेंगे। 12559, 12581, 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से बनारस से तथा 12560, 12582, 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से नई दिल्ली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के एक साधारण द्वितीय श्रेणी के चार शयनयान श्रेणी के पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच तथा एल.एस.एल.आर.डी. का एक कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15067 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 जुलाई, 2022 से बांद्रा से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा LSLRD. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से पनवेल से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा LSLRD. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
12571/12572,12595/12596 गोरखपुर-आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 12571 गोरखपुर-आनन्दविहार एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से एवं 12572 आनन्दविहार -गोरखपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से आनन्दविहार से तथा 12595 गोरखपुर आनन्दविहार एक्सप्रेस में 04 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से तथा 12596 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 05 जुलाई, 2022 से आनन्दविहार से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
15013/15014 काठगोदाम -जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15013 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से काठगोदाम से तथा 15014 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस में 03 जुलाई, 2022 से जैसलमेर से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे। 15073/15074,15075/15076 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर रेक संरचना में अस्थायी रूप से लगाये जा रहे साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच अब स्थायी रूप से लगाया जायेगा। 15073 टनकपुर -सिंगरौली एक्सप्रेस में 01 जुलाई, 2022 से टनकपुर से एवं 15074 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में 02 जुलाई, 2022 से सिंगरौली से तथा 15075 टनकपुर-सिंगरौली में 02 जुलाई, 2022 से टनकपुर एवं 15076 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में 03 जुलाई, 2022 से सिंगरौली से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार एस.जी.एस.एल.आर.डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे।
Recent Comments