देहरादून, प्रदेश में डीएलएड की प्रवेश परीक्षा चार दिसंबर को होगी। इसके लिए 184 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि चंपावत जिले के भ्रमण के दौरान कुछ अभ्यर्थियों द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके दूरदराज के क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें दूरदराज के क्षेत्रों में आने जाने में दिक्कत हो सकती है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर शिक्षा सचिव को निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए नजदीकी क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव अनीता तिवारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों को भरे जाने में अभ्यर्थियों की ओर से लापरवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों ने जो परीक्षा केंद्र मांगा उनका परीक्षा केंद्र वही दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की ओर से किसी भी अभ्यर्थी को मनमर्जी से परीक्षा केंद्र नहीं दिया गया।
Recent Comments