Saturday, May 11, 2024
HomeTrending Now52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का आगाज़ , फुटबॉल...

52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का आगाज़ , फुटबॉल में देहरादून का विजयी क्रम जारी

देहरादून में 52वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आज फुटबॉल,बास्केटबॉल, टेबलटेनिस मुकाबलों का केंद्रीय विद्यालय आई एम ए, आई टी बी पी, एफ आर आई एवं आई आई पी एवं रुड़की में शुभारंभ हुआ! विभिन्न स्कूलों में आयोजित इन मुकाबलों का
ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह, डॉ सुकृति रैवानी उपायुक्त के.वि.एस. देहरादून संभाग, श्रीमती स्वाति अग्रवाल, श्री ललित मोहन बिष्ट, श्री सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त, के.वि.एस., देहरादून संभाग द्वारा किया गया
दिनांक 2 से 6नवम्बर तक राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुकाबलों का आयोजन देहरादून में होगा !
उद्दघाटन माम चन्द प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून की अगवानी में माननीया कर्नल रीमा सोबती द्वारा ध्वजारोहण से किया गया।May be an image of 2 people and text
तदुपरांत बैंड की ओजस्वी धुन पर एन.सी.सी. कैडेट्स, स्काउट्स एवं गाइड्स तथा विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। मार्च पास्ट के उपरांत खिलाड़ियों ने खेल शपथ लेकर नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी कर्नल रीमा सोबती ने खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। साथ ही पर्यवेक्षक प्राचार्य ऋषिकेश सुधा गुप्ता एवं विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए हुए निर्णायक गण किशन सिंह राणा, राज सिंह, डी.एम लखेड़ा, पारितोष वैद्य, वैभव नौटियाल, नबील अहमद का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द जी ने गणमान्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया और विद्यालय की खेलकूद संबंधित उपलब्धियों से परिचित करवाया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता के साथ-साथ एस.एफ.ए. चैंपियनशिप में भी पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी ने चार स्वर्ण पदक और फुटबॉल में सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
तदोपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग तथा ऐरोबिक्स का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध किया और विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों के नृत्यों की झलक प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में वर्तमान समय में सशक्त होती बालिकाओं को समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।साथ ही खिलाड़ियों को हिम्मत, हौसले तथा खेल भावना से प्रेरित होकर खेलने का संदेश दिया। उन्होंने श्री सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग को इस प्रकार की उत्कृष्ट खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने हेतु धन्यवाद दिया एवं श्री माम चन्द, प्राचार्य, पीएम श्री के.वि.भा.सै.अका. के नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। श्री रमेश चंद, उप प्राचार्य, पीएम श्री के.वि.भा.सै.अका., ने पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन मुक़ाबला देहरादून संभाग और एर्नाकुलम संभाग के बीच में हुआ। जिसमें देहरादून संभाग ने 3-O से मुक़ाबला जीता। दिन का दूसरा मुक़ाबला दिल्ली और बंगलुरु संभाग के बीच हुआ। जिसमें बंगलुरु ने 4-0 से जीत हासिल की। तीसरा मुक़ाबला लखनऊ संभाग और राँची संभाग के बीच ड्रा के साथ समाप्त हुआ | रिपोर्ट लिखे जाने तक हैदराबाद संभाग और पटना संभाग के बीच चौथा मुक़ाबला जारी रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments