Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowरुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की सातवीं वर्षगांठ पर 100 पौधे रोपे

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की सातवीं वर्षगांठ पर 100 पौधे रोपे

रुद्रपुर, स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन के सातवें स्थापना दिवस पर सर्वेश्वरी कालोनी में विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे रोपे गए।राइजिंग सदस्यों ने रुद्रपुर को हरा भरा व साफसुथरा बनाने का संकल्प दोहराया।
मंगलवार को सर्वेश्वरी कालोनी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में सभी प्रकार की पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं का एक मात्र समाधान पौधरोपण ही है। हमें वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण की भी प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलित रखने व स्वस्थ समाज के लिए पौधारोपण करें। रुद्रपुर राइजिंग द्वारा चलाया जा रहा अभियान प्रेरणास्त्रोत है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सभी लोगों ने पेड़ पौधे के महत्व को समझा है। देखा है कि किस प्रकार आक्सीजन की कमी से मानव जिदगी दम तोड़ रही थी। मानव के जीवन में वनों का बहुत महत्त्व है। पशु पक्षियों से लेकर मानव तक सबके लिए वन बहुत उपयोगी है। वन किसी से कुछ मांगते नही है वो मानव को देने का कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि पेड़ हमें धुप में छाया और फल–फूल देते है। पेड़ मानव के बहुत उपयोगी होते है। वन की प्राकृतिक सुन्दरता और आकर्षण सबसे अच्छी दिखती है।

रुद्रपुर राइजिंग अध्यक्ष विजय आहूजा ने फाउंडेशन के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति के अनमोल रत्न हैं। इनकी रक्षा हम सबका दायित्व है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम स्वस्थ रहेंगे।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को नुकसान से अनेक बीमारियां, मानव जीवन व जीव सृष्टि को त्रस्त करेंगी। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम सभी को ‘वन है तो जीवन है, जल है तो कल है’ के संकल्प के साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रयास करने होंगे।
इससे पहले नीम ,गुलमोहर, कटहल,शहतूत,निम्बू,आंवला,मेहंदी,कढ़ी पत्ता आदि विभिन्न प्रजातियों के 100 पौधे रोपे गए।कालोनीवासियों ने इन पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी ली।

इस अवसर पर राइजिंग उपाध्यक्ष सुनील आर्य,आलोक जैन,आलोक राय,मुनीन्द्र सिंह,अवनीश राय,मनोज जोशी,डॉक्टर गौरव वाष्णेय,विनीत पाठक,राजकुमार, अमित ठाकुर,नरेंद्र ठाकुर,महिला अध्यक्ष
चन्द्रकला राय,मीनू जोशी,एकता यादव,मैरी थापा, दीपा राय,अर्चना राय,सुमन तिवारी,नीलम।काण्डपाल,रीता राय,गीता सक्सेना,निधि ठाकुर,सौरभी आदि मौजूद थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments