Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : उत्तराखंड़ कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर,...

खास खबर : उत्तराखंड़ कैबिनेट बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से खोलने का निर्णय

 

देहरादून, मुख्यमंत्री धामी कैबिनेट की बैठक उत्तराखंड सचिवालय में सम्पन्न हो गई, बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी | प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट फैसलों की जनाकारी दी।

कैबिनेट ने शिक्षण संस्थानों को 1 अगस्त से कक्षा 6 से दोपहर 12 तक के स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही 23 से 27 अगस्त तक होगा विधानसभा सत्र होगा।

कैबिनेट ने कौसानी को क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसके साथ ही कौसानी को नगर पंचायत बनाने के रूप में मंजूरी दे दी है।

पंतनगर में ग्रीनफील्ड एअरपोर्ट को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर कैबिनेट ने 6 महीने के अंदर DPR बनाने के निर्देश दिए हैं।

एयर इंडिया को कंसल्टेंट नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है।

आर्थिक संकट से गुजर रहे छात्रों को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा में जिसमें प्रीमलरी टेस्ट का प्रावधान है उसमें बच्चों को 50 हज़ार सहायता किया जाएगा, यानी 100 बच्चों को तैयारियों के लिए राज्य सरकार पैसा देगी।

सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्रों के तमाम लोगों को पैकेज के माध्यम से मदद करने की घोषणा को सरकार ने अनुमोदित किया।

सांस्कृतिक दलों को ₹2000 प्रति माह के हिसाब से 5 महीने तक सहायता दी जाएगी।

देहरादून एसीपी वेतन विसंगति सम्बन्धी प्रकरणों में फैसला।

पूर्व चीफ सेक्रेटरी इंदु कुमार पांडेय के नेतृत्व में कमेटी बनी इस रिपोर्ट के आधार पर सब कमेटी की रिपोर्ट बनेगी।अधिकतम तीन माह में मिलेगी रिपोर्ट।

ऊर्जा महकमे में जारी आंदोलन के बाबत कमेटी बनी
अमिता जोशी, अरुन्द्र चौहान, वित्त अनुभाग के अफसर होंगे शामिल।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments