Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रदेश के 1425 आरक्षी पुलिस की मुख्यधारा में शामिल, मुख्यमंत्री ने बाटे...

प्रदेश के 1425 आरक्षी पुलिस की मुख्यधारा में शामिल, मुख्यमंत्री ने बाटे नियुक्ति पत्र

देहरादून, पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में आज प्रदेश के 1425 आरक्षी पुलिस की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं, दून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीजीपी अशोक कुमार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया इसके साथ ही सभी 13 जिलों में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि लंबे समय से पुलिस महकमे में पुलिस कर्मियों की कमी थी इसको लेकर कई बार पुलिस विभाग और गृह विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने कक बात सामने आई थी जिसके चलते अब प्रदेश में 1425 पुलिस आरक्षी पुलिस में भर्ती हो गए हैं । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस महकमे में अभी भीब 4000 पद खाली हैं जो कि जल्द ही भरे जाएंगे इसके साथ ही इस वर्ष 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का भी लक्ष्य रखा गया है जो कि तमाम विभागों में शुरू भी किया जा चुका है इसके साथ ही जगह-जगह रोजगार मेले भी लगाए जाएंगे प्राइवेट और सरकारी विभागों में भी युवाओं को नौकरियों का अवसर मिलेगा ।

वही डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह पुलिस विभाग के लिए ऐतिहासिक दिन है 7 सालों बाद आज पुलिस महकमे में नियुक्तियां हुई है और आगे भी अन्य पदों पर भर्तियां होंगी जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments