Wednesday, May 8, 2024
HomeTrending Nowआप कार्यकर्त्‍ताओं ने किया सदबुद्धि यज्ञ, बिजली के बिलों की दी आहुति

आप कार्यकर्त्‍ताओं ने किया सदबुद्धि यज्ञ, बिजली के बिलों की दी आहुति

विकासनगर, आप के कार्यकर्त्‍ताओं ने विकासनगर में उत्‍तराखंड पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के बुद्धि शोधन कर यज्ञ कर बिजली के बिलों की आहुति दी। बुधवार को पार्टी नेता डिंपल सिंह व अनंतराम चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ताओं ने अधिकारियों के रवैए पर नाराजगी जताई।

आप नेत्री डिम्पल सिंह ने बताया कि प्रदेश में बिजली के दामों में लगातार बढोत्तरी हो रही है, विभाग बेलगाम हो चुका है। लगातार मनमाने ढंग से बिजली के दामो को बढ़ा रहा है और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हुई है। विभाग को सदबुद्धि प्राप्त हो इसलिए बुधिशोधन यज्ञ किया और इस यज्ञ की पावन अग्नि में बढ़े हुए बिजली के बिलों आहुति दी। उन्‍होंने बताया कि यह यज्ञ विभाग के खिलाफ लड़ाई का आगाज है, जब तक विभाग को सद्बुद्धि नहीं आती तब तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी। एक ओर पड़ोसी राज्य दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा 200 यूनिट तक बिजली निश्‍शुल्क दी जां रही है जब कि दिल्ली दूसरे राज्य से बिजली खरीदती है, लेकिन उत्‍तराखंड में बिजली उत्पादन के बाद भी 200 यूनिट बिजली के लिए अधिक दाम देने पड़ रहे है |

उन्‍होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले जनता को बढ़े हुए बिजली के दामों से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर मनोज चौधरी, लक्ष्‍मी गौतम, गुलफाम अहमद, युवा प्रदेश सचिव आरती राणा, गुमान सिंह, राहुल भट्ट, इंद्रेश, रोहित कश्यप, सीमा पाल, करण पाल आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments