ऋर्षिकेश, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय ऋर्षिकेश में उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा !
विद्यालय में बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षक – कर्मचारियों के लिये दिवसवार क्रियाकलापो के आयोजन को जारी करते हुये प्राचार्य सुधा गुप्ता ने सभी गतिविधियों में बच्चों,अध्यापकों एवं अभिभावकों से भाग लेने का आह्वान कर विश्व योग दिवस के उद्देश्य की सफलता की कामना की है !
कार्यक्रम संयोजक जानकी रमन झा ने बताया 15 से 21 जून तक ऑनलाइन आयोजित इस योग सप्ताह उत्सव में प्रातः प्रतिदिन कक्षा अध्यापकों द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों के सहयोग से सुबह योग के माध्यम से सभी को स्वस्थ रहने का अभियान चलाया जाएगा
इसी कड़ी में योगा ओलिंपियाड का भी आयोजन होगा ! कार्यक्रम के अंतर्गत
योग पर शिक्षक जानकीरमण झा का बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधन , विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए योग पर सेमिनार का आयोजन शिक्षक प्रतीक गुप्ता के सहयोग से होगा जिसमें तीन दशकों से योग से जुड़े शिक्षाचार्य गिरीश त्यागी बच्चों से रूबरू होंगे ।
शिक्षिका अंशवी यादव शिक्षक नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा !
अध्ययन में योग का महत्व’ विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता शिक्षिका रजनी त्रिवेदी, ममता भट्ट व संगीता चौधरी के सहयोग से एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षिका अल्का , प्रियंका, दमयन्ती द्वारा किया जाएगा !
21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के समापन्न अवसर पर राष्ट्रीय क्रियाकलाप में भाग लेकर सभी बच्चें अभिभावक एवं शिक्षक स्वस्थ रहने का संकल्प लेंगे !
Recent Comments