Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद शिक्षा मंत्री से वार्ता कर दीर्घकाल से लंबित समस्याओं...

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद शिक्षा मंत्री से वार्ता कर दीर्घकाल से लंबित समस्याओं के समाधान निकालने का करेगा प्रयास

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद की जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर में जिला अध्यक्ष डॉ ए.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । प्रतिभागी समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में यथाशीघ्र अशासकीय विद्यालयों में अस्थाई रूप से लगे नियुक्तियों को रोक को हटाने तथा अशासकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी ना होने के कारण पठन-पाठन एवं अन्य क्रियाकलापों में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण यथाशीघ्र शिक्षा मंत्री जी से वार्ता कर तत्काल नियुक्तियों पर रोक हटाने एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने हेतु वार्ता करेगा, जिसके लिए पूर्व में प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री द्वारा इसी माह 4 अप्रैल 2023 को माननीय मुख्यमंत्री को नियुक्तियों पर रोक हटाने हेतु मांग पत्र प्रेषित किया था जिस पर यथाशीघ्र रोक हटाने हेतु परिषद को अवगत कराया था। साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में बजट पारित होने के उपरांत वेतन बजट अद्यतन निर्गत ना होने पर निर्णय लिया गया की परिषद का शिष्टमंडल नियंत्रक वित्त एवं सचिव वित्त से तत्काल माध्यमिक विद्यालयों के लिए बजट शीघ्र अति शीघ्र निर्गत कर वेतन भुगतान की मांग की जाएगी तथा माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य ओके वेतन विसंगति हेतु भी वार्ता की जाएगी | जिसमें प्रमुख रुप से 10 वर्षीय संतोषजनक सेवा के उपरांत संस्था अध्यक्ष को भी चयन वेतनमान अनुमन्य कराए जाने के लिए मांग की जाएगी, विभिन्न संस्थाओं में हाई स्कूल प्रधानाध्यापक 5400 ग्रेड वेतन पर 12 वर्षों से कार्य कर रहे हैं एवं उसी संस्था में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक प्रोन्नत वेतनमान लेकर 6600 ग्रेड वेतन प्राप्त कर रहे हैं जोकि वरिष्ठ और कनिष्ठ तथा प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की अनियमित वेतन विसंगति है इसी प्रकार 7600 ग्रेड वेतन में 17 अट्ठारह वर्षों से कार्यरत प्रधानाचार्य दीर्घ सेवाओं का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है l
इसी संदर्भ में निर्णय लिया गया कि विभिन्न समस्याओं के लिए 5 मई को परिषद की बैठक के उपरांत माननीय शिक्षा मंत्री जी से वार्ता कर दीर्घकाल से लंबित अन्य समस्याओं के भी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा, बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ .ए के श्रीवास्तव जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पीसी सुयाल, प्रांतीय महामंत्री श्री ऐ. के. कौशिक , प्रांतीय संगठन मंत्री श्री दिनेश चंद्र भट्ट, श्री राकेश मोहन डबराल , श्रीमती उर्वशी सिंह , श्रीमती दमयंती पन्डृयाल, श्रीमती प्रतिभा पाठक, श्रीमती गुरप्रीत कौर श्री नरेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे |

 

डीजीपी अशोक कुमार ने राज्यपाल को भेंट की अपनी पुस्तक ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’

 

देहरादून, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में डीजीपी अशोक कुमार ने मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को अपनी पुस्तक ‘‘साइबर एनकाउंटर्स’’ भेंट की। इस पुस्तक में साइबर अपराधों को रोकने के उपायों और जागरूकता के बारे में बताया गया है।

 

युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म, आरोपी यूपी के देवरिया से गिरफ्तार

देहरादून, इसी माह 14 अप्रैल को वादिनी निवासी हरिद्वार द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि पुनीत शर्मा पुत्र शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया के द्वारा करीब 6 माह पूर्व वादिनी को कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवाई पिलाकर वादिनी के साथ दुराचार करने व किसी को बताने पर जान से मार देने धमकी दी तथा वीडियो दिखाकर बदनाम करके रुपयों की मांग की गई।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.04.2023 को अभियुक्त पुनीत शर्मा उर्फ तोलू पुत्र श्री शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया उम्र 22 वर्ष को देवरिया से गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता अभियुक्त :
1-पुनीत शर्मा पुत्र श्री शंभू शर्मा,निवासी 202, बिल्ह मलहान, देवरिया (उ0प्र0) उम्र 22 वर्ष

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments