Friday, March 29, 2024
HomeStatesDelhiदीवाना बनाने आ रहा Vivo का नया Smartphone, फीचर्स ने उड़ाए होश,...

दीवाना बनाने आ रहा Vivo का नया Smartphone, फीचर्स ने उड़ाए होश, जानें लॉन्च डेट और सबकुछ

Vivo X80, Vivo X80 Pro Specifications Leaked: लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) आने वाले दिनों में दो नए स्मार्टफोन्स, Vivo X80 और Vivo X80 Pro लॉन्च करने जा रहा है.

इन स्मार्टफोन्स को लेकर कंपनी की तरफ से ज्यादा जानकारी तो नहीं आई है लेकिन हाल ही में इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स जरूर लीक हुए हैं. आइए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स को कब लॉन्च किया जा रहा है और इनमें आपको क्या फीचर्स मिल सकते हैं..

Vivo X80 और Vivo X80 Pro की लॉन्च डेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो (Vivo) अपने दो नए स्मार्टफोन्स, Vivo X80 और Vivo X80 Pro को 25 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल केवल चीन (China) में ही लॉन्च किया जा रहा है और कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि इन फोन्स को भारत में कब तक लॉन्च किया जा सकता है. रुमर्स और लीक्स की मानें तो इन दोंनो स्मार्टफोन्स को इस साल मई या जून में भारत में पेश किया जा सकता है.

Vivo X80 का कैमरा

जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, वीवो (Vivo) की Vivo X80 Series के स्मार्टफोन्स के फीचर्स की जानकारी लीक्स के जरिए ही सामने आई है और इन्हें कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है. कैमरा की बात करें तो Vivo X80 में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का सोनी सेन्सर, 16MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले Vivo X80 के फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Vivo X80 के बाकी फीचर्स

डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) के हिसाब से Vivo X80 में आपको 6.78-इंच का E5 एमोलेड (AMOLED) फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC पर काम कर सकता है और ये 4,500mAh की बैटरी और 80W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है.

Vivo X80 Pro का कैमरा

Vivo X80 की तरह Vivo X80 Pro के फीचर्स के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस फोन को आपको बता दें कि Vivo X80 Pro में आपको Vivo X80 के मुकाबले एक क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसका मेन सेन्सर 50MP का होगा और इसमें 48MP का एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा और 12MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिल सकता है.

Vivo X80 Pro के फीचर्स

बाकी फीचर्स की बात करें तो डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) के हिसाब से Vivo X80 Pro में आपको 6.78-इंच के E5 एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले, क्यूएचडी+ (QLED+) एलटीपीओ (LTPO) रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है. Vivo X80 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें से एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC पर काम करेगा और दूसरा मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC पर चलेगा. इस फोन में आपको 4,700mAh की बैटरी, 80W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.

आपको एक बार फिर याद दिला दें, Vivo X80 और Vivo X80 Pro, दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स की पुष्टि 25 अप्रैल को इनके लॉन्च के समय ही होगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments