Sunday, April 28, 2024
HomeNationalपोस्ट ऑफिस में भी खुल जाएगा पीपीएफ खाता, मिलतें हैं यह सभी...

पोस्ट ऑफिस में भी खुल जाएगा पीपीएफ खाता, मिलतें हैं यह सभी फायदे

Post Office Scheme: यदि आप इस वजह से निवेश नहीं करना चाहते हैं कि आपको डर है कि आपको पैसा कहीं डूब न जाए तो आपके लिए डाकघर की योजनाओं (Post Office Saving Scheme) में निवेश करना बेहतर होगा।

यहां पैसा निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता हैं क्योंकि यह सरकारी सुरक्षा के साथ आता है। डाकघर में कुछ ऐसी स्‍कीम हैं, जो आपको कुछ सालों में अच्‍छा मुनाफा कमा कर दे सकती है। अगर आप लंबे समये के लिए निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं जिसमें अच्छा रिटर्न मिले तो Post Office Public Provident Fund (PPF) अच्छा विकल्प हो सकता है।

Post Office PPF पर मिलता है इतना ब्याज

डाकघर बचत योजना PPF पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है। इसके बाद इसे और 5 सालों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। अगर आपको 15 साल के बाद पैसे की जरूरत नहीं हो तो आप इस फंड को आगे बढ़e सकते हैं।

इतना कर सकते हैं निवेश

इस योजना में हर साल आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आप साल में 1.50 लाख रुपये जमा करने की जगह 12500 रुपये मासिक भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत PPF पर टैक्स छूट भी पा सकते हैं। इसके ब्याज पर मिलने वाले पैसे पर टैक्स नहीं लगता। बचत योजना में 22.5 लाख रुपये के निवेश पर 15 साल की मैच्‍योरिटी पर आपको 18 लाख रुपये का ब्याज मिलता है।

इतना मिल सकता है ब्याज

अगर आप प्रत्‍येक महीने इस योजना में 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो एक साल में 1.50 लाख रुपये हो जाएंगे। वहीं 15 साल में कुल निवेश 22.50 लाख रुपये हो जाएगा, जिस पर आपको सालाना ब्याज 7.1 प्रतिशत की दर से मिलेगा। मैच्‍योरिटी के समय कुल फंड 40.70 लाख रुपये का हो जाएगा, जिसमें 18.20 लाख रुपये का ब्‍याज का फायदा मिलेगा।

25 साल पर मिलेगा इतना पैसा

25 साल के लिए 12,500 रुपये हर महीने के हिसाब से जमा करने पर 40.70 लाख की रकम दो गुने से भी अधिक हो जाती है। इस पर वार्षिक ब्‍याज दर 7.1 फीसदी से ही लागू रहता है तो 25 सालों में में कुल निवेश की राशि 37.50 लाख रुपये होती है। और ब्‍याज के फायदे के साथ 62.50 लाख रुपये ब्‍याज मिलेगा, यानी मैच्योरिटी पर 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments