Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर खुलेंगे स्कूल, सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड : जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर खुलेंगे स्कूल, सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून, सरकार ने उत्तराखंड में स्कूल खोले जाने को लेकर प्रत्येक जिले के डीएम को जिम्मेदारी सौंपी। उन्हें कहा गया है कि स्कूल व अभिभावकों की राय जानकर रिपोर्ट दें। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। पांडेय ने कहा कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइड लाइन जारी कर दी है। लेकिन, स्कूलों को लेकर निर्णय राज्य को ही करना है। कोरोना जैसी महामारी में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।

इसलिए पहले अभिवावकों की राय जानी जाएगी कि वह क्या चाहते हैं। स्कूल खोलने का जब भी फैसला होगा। स्कूल तीन चरणों में खोले जाएंगे। पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे स्कूल आएंगे। दूसरे चरण में 6 से 8 और तीसरे चरण में केजी से पांचवीं तक के बच्चों की कक्षाएं चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सेनिटाई जेसन की व्यवस्था की जाएगी। सुगम से लेकर दुर्गम तक सभी स्कूलों में होगा।

उल्लेखनीय हो कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान शिक्षा सत्र में अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए है। एक अप्रैल से नया शिक्षा स शुरू होना था। लेकिन, 22 मार्च से ही पहले जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के कारण स्कूल नहीं खुल सके। पूरे छह महीने हो गए हैं। अब अनलॉक-5 में स्कूल खुलने की उम्मीद बन रही है

शिक्षा मंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को जिले से संबंधित फीडबैक शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। तत्पश्चात इस स्थिति को अच्छी तरह पर रखते हुए आगामी कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों को खोलने के बारे में यदि राय बनती है तो तीन चरणों में स्कूलों को खोले जाने का प्रस्ताव किया जाएगा। पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक, दूसरे चरण में कक्षा 6 से 12 तक और तीसरे चरण में सभी कक्षाओं को शामिल किया जाना प्रस्तावित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments