देहरादून, उत्तराखंड़ में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनैतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिये सियासी खेल खेलना शुरू कर दिया, परन्तु इस खेल में सबसे आगे आई आम आदमी पार्टी, उसने तो उत्तराखण्ड़ वासियों को हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली देने का इलान कर दिया, अब यह तो समय ही बतायेगा कि यह सियासी दांव कहां तक जनता को लुभा पाता, राज्य में विधानसभा चुनाव में बस 6 महीने ही बचे हैं, पहले तो भाजपा ने प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया। जो भाजपा पिछले 4 साल से नहीं कर पायी।जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के मुद्दे को लपकते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिया।
आज उत्तराखंड पहुंचे आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त, हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ की घोषणा कर दी।
दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 50 फीसदी बिजली का बिल जमा करने का प्रस्ताव तैयार किया हैं, इस प्रस्ताव के तैयार होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर उत्तराखंड की जनता को लुभाने में लगी हैं। जहां एक तरफ भाजपा ने प्रदेश में 100 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा किया तो रविवार को देहरादून पहुंचे केजरीवाल ने मौके की नजाकत को देखते हुए प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने का वादा कर दिया।
किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात के अलावा आम आदमी पार्टी ने प्रदेश को कोई और विजन नहीं दिखाया, आम आदमी पार्टी की आज की प्पत्रकार वार्ता सिर्फ प्रदेश में मुफ्त बिजली के मुद्दे तक ही सीमित रही।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि, इतने सालों में किसी भी सरकार ने प्रदेशवासियों को मुफ्त में बिजली दिए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि उनके पास राजनीति करने तक का ही वक़्त हैं विकास कार्यों पर ध्यान देने का नहीं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, टिहरी डैम बनाने के लिए जिनकी जमीन ली उनको भी फ्री में बिजली नहीं दी, भाजपा पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा कि, जब भाजपा सरकार ने बिजली फ्री देने की घोषणा की तो उसके बाद से ही उनके मन में शंका थी कि, भाजपा उत्तराखंड वासियों को बिजली फ्री दे पाएंगे या नहीं। जिसके बाद उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही मन बना लिया कि वह खुद उत्तराखंड को मुफ्त में बिजली देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अगर उत्तराखंड राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो ना सिर्फ हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी बल्कि केजरीवाल की गारंटी है कि, प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं को काफी बेहतर कर दिया जाएगा। यही नहीं, केजरीवाल ने गारंटी देते हुए कहा कि, वह अब हर महीने उत्तराखंड का दौरा करेंगे और अलग-अलग घोषणाएं करेंगे। अब देखना होगा कि क्या आप पार्टी अपने लुभावने वादों को लेकर पहाड़ पर चढ़ पायेगी |
जल्द ही उत्तराखंड आऊंगा और सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा : केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह जल्दी ही उत्तराखंड आऊंगा और आपके सामने उत्तराखंड के सीएम फेस की घोषणा करके जाऊंगा। कहा कि आज हमारे देश में दो तरह की शिक्षा है। एक गरीब की और एक पैसे वाले की। यह मुद्दा मेरे दिल के करीब है। हमने दिल्ली में सरकारी स्कूल ऐसे कर दिए कि बड़े-बड़े घर के लोग भी सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले कर रहे हैं।
हमने पांच साल से दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ने दी। आप हमारी सरकार बनवाइये, हम स्कूलों से आपके पैसे वापस कराएंगे। कहा कि जितनी भी राज्य सरकारें हैं, उनके पास पेट्रोल का मामूली टैक्स आता है। इसलिए सबको केंद्र सरकार से टैक्स कम करने की मांग करनी चाहिए। रोजगार को लेकर हमारी पार्टी में पूरा प्लान बन रहा है। हम जल्दी ही अपनी योजना आप सबके सामने रखेंगे।
अंत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जितने भी देशभक्त लोग हैं, जो उत्तराखंड का विकास चाहते हैं। मैं उन सबको आमंत्रित करता हूं कि आप में आएं। और इसके साथ ही उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस समाप्त हो गई।
हम उत्तराखंड में निगेटिव राजनीति नहीं करेंगेः कोठियाल
इस दौरान आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि हम उत्तराखंड में निगेटिव राजनीति नहीं करेंगे। हम गवर्नेंस का अच्छा मॉडल लेकर आएंगे।
कोठियाल ने कहा कि मैं पहाड़ में विजिट कर रहा था तो महिलाएं सवाल कर रही थी कि हमारी नदियां बिजली पैदा करती हैं तो क्या हम लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी? अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में साबित करके दिखाया है। तभी दिल्ली के पढ़े लिखे लोग भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर आप के साथ चल रहे हैं। कोठियाल ने कहा कि मैं पहाड़ की उन महिलाओं को कहना चाहूंगा कि उनकी समस्याओं के निराकरण की आज से शुरुआत हो गई है। उत्तराखंड में हमारी टीम धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है।
Recent Comments