Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड ग्रामीण बैंक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण

पिथौरागढ़। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अब राज्य प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षकों को बिना किसी औपचारिकता के 25 लाख रुपये का ऋण देगा। साथ ही एसोसिएशन की संस्तुति पर ऋण लेने वाले शिक्षकों को 0.30 फीसदी कम ब्याज की सुविधा भी दी जा सकती है।
अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने क्षेत्र भ्रमण पर आए ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक केएन शर्मा, मुख्य प्रबंधक आरएस गैड़ा से मुलाकात की। एसोसिएशन के बीआर कोहली ने कहा बैठक के दौरान शिक्षकों को 25 लाख वैयक्तिक ऋण देने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार व संरक्षक महेश मुरारी ने संगठन के अलावा अन्य शिक्षकों के लिए वैयक्तिक ऋण की मांग महाप्रबंधक के समक्ष रखी। उन्होंने आगामी स्टेट बॉडी मीटिग में प्रस्ताव रखने और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यहां गिरीश प्रसाद आदि रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments