Saturday, April 27, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड : कोरोना संक्रमण मचा रहा हड़कंप , सांसद बलूनी सहित राज्य...

उत्तराखंड : कोरोना संक्रमण मचा रहा हड़कंप , सांसद बलूनी सहित राज्य के कई आईएएस अफसर हुये संक्रमित

देहरादून, कोरोना संक्रमण उत्तराखण्ड़ में लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले एक हफ्ते से कोरोना जबरदस्त दस्तक के साथ हड़कंप मचाये हुये है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,10146 पहुंच चुका है। जबकि अबतक 97,492 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, राज्य में सोमवार को मरने वालों का आंकड़ा 1,767 पहुंच चुका है।

इस बीच उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित कई आइएएस अफसरों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है। अनिल बलूनी के सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी हैं कि ‘मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। आप सभी अपना ध्यान रखें।’ राज्य सरकार के कई अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन, अपर सचिव एसएस वल्दिया भी संक्रमित पाए गए हैं।

जिसके बाद सभी अधिकारी चिकित्सकों की सलाह पर वह आइसोलेट हो गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार सभी अधिकारियों का स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है। सभी अधिकारियों को चिकित्सकों के देख-रेख में रखा गया है। इसी के साथ इन अधिकारियों के संपर्क में आए स्टाफ की भी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन सभी सचिवालय स्टाफ से खुद को आइसोलेट करने की सलाह दी है जो भी स्टाफ पिछले कुछ दिनों से संक्रमित अधिकारियों के साथ ड्यूटी पर थे, हरिद्वार से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत 15 संत अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 100 से अधिक संतों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनका इंतजार किया जा रहा है। उत्तराखंड में कई शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी प्रतिष्ठानों में केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, ओएनजीसी, आयकर विभाग आदि में कोरोना संक्रमण ने हड़कंप मचा रखा है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments