Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowपिथौरागढ़ : प्रशिक्षण से निर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशैली में आयेगा निखार :...

पिथौरागढ़ : प्रशिक्षण से निर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशैली में आयेगा निखार : क्षेत्र प्रमुख भावना देवी

पिथौरागढ़, पंचायती राज विभाग द्वारा जिले के आठ विकास खंडों में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज सम्पन्न हो गया है। सदस्यों को पंचायती राज विभाग का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। पंचायत एक्ट के धाराओं से भी परिचित कराया गया।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आज प्रशिक्षकों द्वारा क्षेत्र पंचायत रचना,नया स्वरुप गठन, अधिकार की बारिकिया सिखाई गयी। प्रशिक्षकों ने सूचना अधिकार अधिनियम 2005, मुख्यमंत्री हैल्प लाइन योजना 1905, आपदा प्रबंधन एवं जैव विविधता, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग एवं समितियां, महिला विकास, महिला सुरक्षा एवं संवैधानिक प्रबधंन, 15 वां वित्त, मनरेगा से पंचायत घरों का निर्माण, रेखीय विभागों की विकास योजनाएं आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। आज सभी विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

डीडीहाट में सोसायटी फाँर एक्सन इन हिमालया के प्रमुख प्रशिक्षक प्रभात गौतम, गोर्कण राम, अजय बोथियाल, खंड विकास अधिकारी विजेन्द्र लाल मयाल,एडीओ पंचायत शुभमराज ने विषय पर बोला।
धारचूला में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया की प्रमुख प्रशिक्षक रेखा रानी, कला नगन्याल, दोपद्री, मंगल ग्वाल,खंड विकास अधिकारी श्याम चंद, एडीओ पंचायत सोहन लाला, बाल विकास परियोजनाधिकारी लक्ष्मी ग्वाल मौजूद रही।
मुनस्यारी में आज के प्रशिक्षण के दिवस क्षेत्र प्रमुख भावना देवी मौजूद रही। क्षेत्र प्रमुख भावना देवी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित किया जाना चाहिए। तभी निर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशैली में निखार आयेगा।
प्रशिक्षण में आज सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के प्रमुख प्रशिक्षक चरन बोथियाल, श्याम दत्त मिश्रा, दीपक पंवार, गणेश फरसवान, खंड विकास अधिकारी प्रकाश वर्मा, एडीओ पंचायत गोपाल राम, ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्र राम, नीलम कोरंगा, गीता पिमोली मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments