Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार : महाकुंभ में पांच दिन में मिले 1899 कोरोना संक्रमित, कोविड...

हरिद्वार : महाकुंभ में पांच दिन में मिले 1899 कोरोना संक्रमित, कोविड नियमों का पालन कराना मेला प्रशासन को पड़ रहा भारी

हरिद्वार, महाकुंभ में आस्था का सैलाब हरिद्वार में लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके साथ ही महाकुंभ में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर मेला पुलिस-प्रशासन ने भी कोविड के दिशा निर्देशों (एसओपी) के पालन कराए जाने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। स्नान के लिए बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं का रैला उमड़ पड़ा।

‘दो गज की दूरी मास्क जरूरी’ के स्लोगन सरकारी होर्डिंग और मेला कंट्रोल रूम की उद्घोषणा तक सिमट गया है। श्रद्धालु बिना मास्क लगाए आवाजाही कर रहे हैं। घाटों और मेला क्षेत्र में एसओपी की धज्जियां उड़ रही हैं |

हरिद्वार कुंभ के सोमवार को शाही स्नान के दिन ही 563 नए मरीज मिले हैं। बीते पांच दिनों में नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1899 पहुंच गई है। इनमें 1599 आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आए हैं। शाही स्नान पर लिए सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी और संख्या और बढ़ने की आशंका है। एक से तीस अप्रैल तक महाकुंभ है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार पहुंच रही है। महाकुंभ की शान अखाड़ों के साधु-संत और नागा संन्यासी हैं। कोविड ने संतों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बीते पांच दिनों में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत 15 संत पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें छह संत सोमवार के शाही स्नान में पॉजिटिव मिले हैं।

शाही और पर्व स्नानों पर श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ रही है। कुंभ एसओपी में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पूर्व आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और कुंभ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। एसओपी का पालन नहीं कराए जाने से श्रद्धालुओं का रैला उमड़ रहा है। इसके चलते हरिद्वार में कोरोना कहर बनकर फैलने लगा है। श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों के अलावा अखाड़ों के संत भी पॉजिटिव आने लगे हैं।

 

सोमवती अमावस्या पर भीड़ उमड़ने से मेला पुलिस-प्रशासन ने हाथ खींच लिए। शाम छह बजे तक करीब 35 लाख श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। सड़कों से लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आया। मेला कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं के लिए दो गज की शारीरिक दूरी और मास्क जरूरी की उद्घोषणा अफसरों को मुंह चिढ़ाते रही। अधिकतर श्रद्धालु बिना मास्क पहने नजर आए। जिन्होंने मास्क पहने भी वह संक्रमण से बचाव नहीं बल्कि औपचारिकता के लिए कानों में फंसाकर ठुड्डी से नीचे लटकाए थे। श्रद्धालुओं की लापरवाही से महामारी फैलने के आसार कई गुना बढ़ गए हैं।

हरिद्वार कुंभ प्रशासन के लगातार लोगों कोरोना को लेकर जागरूकता से साथ मास्क और दो गज दूरी अपनाने की हिदायत दे रहा, फिर भी भीड़ बढ़ रही है,
पांच दिन में आरटीपीसीआर जांच और मरीज :
तारीख -मरीज – जांच
आठ अप्रैल -330 -18212
नौ अप्रैल -277 -20775
दस अप्रैल -271 -17644
11 अप्रैल -372 -23394
12 अप्रैल -349 -28493
कुल 1599 -108,518

पांच दिन में एंटीजन जांच और मरीज :

तारीख -मरीज- जांच
आठ अप्रैल -7- 8854
नौ अप्रैल- 22 -13875
दस अप्रैल- 12 -8209
11 अप्रैल- 45 -17620
12 अप्रैल -214 -66397
कुल 300 -114,955

उच्च न्यायालय ने महाकुंभ में कोविड संक्रमण के फैलाव की आशंका जताते हुए प्रतिदिन पचास हजार जांचें करने के साथ एसओपी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश पर आरटीपीसीआर जांचें बढ़ाई गई हैं। पांच दिनों में आरटीपीसीआर 106719 और एंटीजन 98558 जांचें हुई हैं। इनमें आरटीपीसीआर में 1599 और एंटीजन में 300 पॉजिटिव मिले हैं। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल के मुताबिक कोविड संक्रमण बढ़ा है और लगातार बढ़ रहा है। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने से घाटों पर शारीरिक दूरी का पालन करना मुश्किल है। ऐसे में भगदड़ मचने की संभावना रहती है। श्रद्धालुओं को कोविड एसओपी के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments