Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowउमेश शर्मा मेमोरियल बेसबॉल प्रतियोगिता : फाइनल में स्टार क्लब ने दून...

उमेश शर्मा मेमोरियल बेसबॉल प्रतियोगिता : फाइनल में स्टार क्लब ने दून स्ट्राइकर को हराया

देहरादून, प्रथम उमेश शर्मा मेमोरियल बेसबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में स्टार क्लब ने दून स्ट्राइकर को 5 – 3 के स्कोर से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया |
परेड ग्राउंड खेल परिसर में आज खेले गये फाइनल मुकाबले में स्टार क्लब ने बेटिंग करते हुए तीन इनिंग में 5 रन बनाए, टीम की ओर से अभिषेक कंडारी ने दो रन, शुभम, नंदकिशोर एवं अर्पित ने एक एक रन बनाए , दूसरी ओर दून स्ट्राइकर मात्र 3 रन पर ही सिमट गई, टीम की ओर से सुखविंदर , अनिल एवं गुनप्रीत ने रन बनाये |
विजेता उपविजेता टीमों को कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा पुरुष्कार प्रदान किये गये | प्रतियोगिता का बेस्ट पिचर नंद किशोर , बेस्ट कैचर अर्जुन महाजन, प्लेयर आफ द टूर्नामेंट तुषार पाल को दिया गया | इस अवसर पर आयोजक सचिव हिमांशु नेगी , प्रीतम तोमर , रविन्द्र पाल मेहता , सीमा शर्मा, भानु शर्मा , जिला बेसबॉल सचिव डी. एम. लखेड़ा , बृजेन्द्र राणा, पूजा चमोली आदि मौजूद थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments