Sunday, April 28, 2024
HomeStatesUttarakhandदिल्ली पुलिस की जवान राबिया सैफी के दोषियों के खिलाफ कड़ी से...

दिल्ली पुलिस की जवान राबिया सैफी के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो : गीताराम जायसवाल

देहरादून, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के उत्तराखंड प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि दिल्ली पुलिस की जवान राबिया सैफी के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए है |
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि 27 अगस्त 2021 की रात को दिल्ली पुलिस की जवान, मुस्लिम समाज की बेटी राबिया सैफी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई है और उसके स्तन तक काटकर एंव प्राइवेट पार्टस तक गोदकर उन दरिंदों ने हैवानियत का नंगा नाच कर देश व दुनिया को शर्मसार किया है।

उधर देश के राजनीतिक दलों की चुप्पी लगातार किए जा रही बेटियों हत्या के बलात्कारी एवं हत्यारों को संरक्षण साबित हो रही है । कांग्रेस नेता गीताराम जायसवाल ने गंभीर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रामराज में भारत के मूलनिवासी बहुजन समाज की बहन -बेटियों पर ही लगातार जुल्मों का सितम हो रहा है, लगातार हो रही मूल निवासियों की बहन -बेटियों पर गंभीर घटनाओं से साबित हो रहा है कि विदेशी आर्य के रामराज में भारत का मूल निवासी बहुजन समाज एससी/ एसटी ,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज की बहन बेटियों को ही हरबार शिकार बनाया जा रहा है |

विकास परिषद के प्रदेश संगठन प्रभारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उत्तराखंड में तो 300 यूनिट फ्री बिजली के गारंटी कार्ड बटवां रहे हैं परंतु दिल्ली में पुलिस की जवान, मुस्लिम समाज की बेटी के साथ गुंडों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर उसके स्तन तक काटकर एंव उसके प्राइवेट पार्टस को चाकू से गोदकर दर्दनाक की गई हत्या पर चुप्पी साधे हुए है। श्री गीताराम जायसवाल ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही दिल्ली में एक बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ रेप की घटना सामने आई थी |

हम तमाम कार्यकर्ता इस जंघय घटना की घोर निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ अविलंब कड़ी कानूनी कार्यवाही कराने एवं मृतक राबिया सैफी के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया मुआवजा, उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पीड़ित परिवार को सरकारी भवन एवं परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग करते है, विरोध करने वाले संगठन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार गौतम उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल कविन्दर आनंद निम्मि सिंह जसवंत सिंह जोशना रावत गुडडी चोहदरी संगीता सैनी कृष्णा चौहान पिंकी जायसवाल आदि रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments