Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowउड़न खटोला ने प्रदेशवासियों को दी किराये में विशेष छुट

उड़न खटोला ने प्रदेशवासियों को दी किराये में विशेष छुट

हरिद्वार , 14 दिसम्बर (कुल भूषण) उषा ब्रको लिमिटेड द्वारा मां मनसा देवी एवं मां चण्डी देवी उडन खटोला पर कोरोना वार्रिरूर्स सम्मान योजना के तहत प्रदेश के सभी डाक्टर एवं स्टाफ पुलिसकर्मी सेवारत एवं अवकाश प्राप्त सैन्य कर्मी लान्यस क्लब रोटरी क्लब तथा मीडिया कर्मीयो सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओ को उडन खटोले के टिकट पर पचास प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी ।

इसके साथ ही प्रदेश के सामान्य निवासियो को पच्चीस प्रतिशत की छुट 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2020 तक दी जायेगी यह जानकारी संस्थान के हैड नौर्थ जोन मनोज डोभाल ने दी उन्होने बताया की इस योेेेजना का लाभ उठाने के लिए सभी को अपना आधार कार्ड व पहचान पत्र दिखाना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments