Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandपंचायत प्रतिनिधियों तथा रेखीय विभागों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पंचायत प्रतिनिधियों तथा रेखीय विभागों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पिथौरागढ़, जिले के विकास खंड मूनाकोट के न्याय पंचायत बीसाबजेड़, पिथौरागढ़ के न्याय पंचायत नैनी, कनालीछीना के न्याय पंचायत मोडी में पंचायत प्रतिनिधियों तथा रेखीय विभागों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में जिले के भीतर अधिक से अधिक “महिला हितैषी गांव” बनाने की परिकल्पना को जमीन में उतारने का आव्हान किया गया। समाज से लैंगिक भेदभाव को जड़ से मिटाने के लिए ग्राम स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया। कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सभी पंचायतें यह संकल्प लें कि लैंगिक समानता से परिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
प्रशिक्षण की शुरुआत “हम होंगे कामयाब एक दिन” जनगीत गाकर शुरू किया गया। विकास खंड मूनाकोट के न्याय पंचायत बीसाबजेड़ कमला जोशी, नैनी में ग्राम प्रधान हरिप्रिया देवी, गीता जोशी, इन्दु देवी बीसाबजेड में ग्राम प्रधान राजेन्द्र चंद, हेमा देवी, उप प्रधान नीलाम्बर जोशी ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी लैंगिक समानता तथा महिला हिंसा मुक्त समाज के निर्माण के लिए विश्व स्तरीय अभियान चलाया है।
पंचायतीराज निदेशालय उत्तराखंड द्वारा आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण में “महिला हितैषी गांव” बनाने को मुख्य रूप से पेश किया जा रहा है।
प्रशिक्षणों का आयोजन कर रहे सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनर्सो ने आज तीनों स्थानों पर हुए प्रशिक्षणों में “महिला हितैषी गांव” की कल्पना को साकार करने के रास्ते बताएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के लैंगिक भेदभाव से रहित गांव के निर्माण की योजना ग्राम स्तर पर बनाई जानी है।
प्रशिक्षण में उप प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत तथा रेखीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले रहे है।
मास्टर ट्रेनर्सो द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ग़रीबी का सभी रुपों में अंत करने, खाद्य सुरक्षा तथा बेहतर पोषण हासिल करना, कृषि को बढ़ावा देने, गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराने, आजीवन शिक्षा की व्यवस्था करना जैसे पांच लक्ष्यों पर प्रशिक्षण दिया गया।
बीसाबजेड में विकास खंड मूनाकोट के सहायक विकास अधिकारी पंचायत सोहन लाल वर्मा ने विकास खंड तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर मोड़ी में ग्राम प्रधान कमला जोशी, नैनी में ग्राम प्रधान हरिप्रिया देवी, गीता जोशी, इन्दु देवी बीसाबजेड में ग्राम प्रधान राजेन्द्र चंद, हेमा देवी, उप प्रधान नीलाम्बर जोशी मौजूद रहे। संस्था के मास्टर ट्रेनर्स के रूप में मोड़ी में रेखा रानी,अनीसा नगन्याल, अंजलि कुमारी, मनोज पांडेय बीसाबजेड में कला नगन्याल, सुरेन्द्र आर्या, अंकिता पाठक, यशवंत सिंह बृजवाल, रेखा धामी, संतोषी नगन्याल नैनी में हीरा सिंह मेहता,किरन ग्वाल,भगवती प्रसाद पाण्डेय, रघुबीर चंद ने भूमिका निभाई।
प्रशिक्षणों में प्रतिभागियों द्वारा भी सतत् विकास के पांच लक्ष्यों के क्रियान्वयन से संबंधित सवाल पूछकर रोचकता लाई जा रही है।
इस अवसर पर मोड़ी में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिवानी विश्वकर्मा, नैनी में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रीति आर्या, कोडिनेटर गणेश सिंह, उप प्रधान भावना देवी, बीसाबजेड न्याय पंचायत में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सावित्री टम्टा, ग्राम विकास अधिकारी शोभा द्विवेदी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments