Tuesday, May 21, 2024
HomeTrending Nowठंड़क का अहसास लेने पर्यटक भारी संख्या में पहुँच रहे उत्तराखण्ड़, पहाड़ी...

ठंड़क का अहसास लेने पर्यटक भारी संख्या में पहुँच रहे उत्तराखण्ड़, पहाड़ी कस्बों से लेकर मैदान के शहरों तक में लगा रहा जाम

देहरादून, देश के उत्तरी हिस्से इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, गर्मी के इस मौसम में पर्यटक उत्तराखण्ड़ के पहाड़ों में ठंडक का अहसास लेने पहुंच रहे हैं, इसबीच मई माह के दूसरे शनिवार से सोमवार तक एक साथ तीन दिन की छुट्टी होने के चलते उत्तराखंड के ज्यादातर पयर्टक स्थल सोमवार तक के लिए पैक हो गए हैं। होटल, रिसॉर्ट शनिवार दोपहर तक ही 90 फीसदी तक बुक हो चले थे। कुछ जगह नई बुकिंग भी नहीं ली जा रही है। इधर, पयर्टकों के रैले से पहाड़ी कस्बों से लेकर मैदान के शहरों में तक जाम की स्थिति बनी रही।

ऋषिकेश में नई बुकिंग बंद
तीन दिन का लंबा वीकेंड होने से तीर्थनगरी ऋषिकेश पर्यटकों से पैक हो गई है। होटल, लॉज, कैंप शत -प्रतिशत बुक हैं। संचालक नई बुकिंग नहीं ले रहे हैं। गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे तक ही 10 हजार से अधिक सैलानी राफ्टिंग कर चुके हैं।

ऋषिकेश होटल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय बिष्ट ने बताया कि होटल का किराया सामान्य है इसमें किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इधर, चारधाम यात्रा के बीच पयर्टकों की आमद से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपालीफार्म श्यामपुर से भद्रकाली, तपोवन तक लंबा जाम रहा। हाईवे पर पेयजल, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मसूरी में 90 फीसदी बुकिंग
पर्यटन नगरी मसूरी सहित धनोल्टी, बुरांश खंडा के होटल, रिसॉर्ट अगले तीन दिन के लिए गुलजार हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे तक ही ज्यादातर होटलों में 90 फीसदी तक की बुकिंग हो गई है। उम्मीद है कि वीकेंड से लेकर सोमवार तक मसूरी पैक रहेगी।

वही मसूरी में सुबह से ही पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा, भीड़ को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। माल पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के भी चालान काटे जा रहे हैं । प्राइवेट बसों को किंक्रेग के पास पार्किंग में रोककर वहां से टैक्सी के माध्यम से पर्यटको को पिक्चर पैलेस व किताब घर भेजा जा रहा है। जिसके प्रति सवारी पचास रुपए लिए जा रहे हैं।May be an image of 3 people, people standing, outdoors and crowd

फोर लेन हाईवे पर लगा जाम
चारधाम यात्रा के साथ ही पहाड़ जाने वाले पयर्टकों का प्रवेश द्वार होने के कारण हरिद्वार में शनिवार को हाईवे पर भी जाम लगता रहा। पहाड़ों की ओर निकलने से पहले अधिकांश यात्री हर की पैड़ी पर स्नान करने के लिए रुकते रहे । जिस कारण गाड़ियों को पार्किंग में लाने को लेकर भी जाम की स्थिति बनी रही।

शनिवार को भी हरिद्वार हाईवे में कई स्थानों पर जाम लगा देखा गया। शंकराचार्य चौक, सर्वानंद घाट, दूधाधारी चौक, सप्तऋषि आदि स्थानों पर जाम के कारण वाहन रेंग रेंग कर चले। हाईवे और फ्लाईओवर बनने के बाद भी वीकेंड पर वाहनों का बहुत अधिक दवाब हाईवे पर देखा गया।

नैनीताल हो गया फुल
शनिवार दोपहर तक ही नैनीताल शहर में 80 फीसदी तक होटल व गेस्ट हाउस फुल हो चुके थे। होटल कारोबारी शाम तक बुकिंग फुल होने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास में रोका जा रहा है। जहां से सटल सेवा संचालित कर सैलानियों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ काफी है, लेकिन फिलहाल जाम जैसी स्थिति नहीं है। इधर, पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी में भी सभी होटल, लाज पूरी तरह से पैक हैं।May be an image of 1 person and outdoors

रानीखेत में पेट्रोल पम्प पर लाइन
रानीखेत के लगभग सभी होटल, रिसॉर्ट में बुकिंग फुल चल रही है। बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने से शहर में कई बार जाम की स्थिति बनी रही। खासकर नगर के एकमात्र पेट्रोल पंप के पास सैलानियों, वाहन चालकों को तेल भरने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा, मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।

होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने बताया की होटल, रिसॉर्ट में अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत नहीं है, लेकिन बुकिंग फुल होने से होटल, रिसॉर्ट संचालकों ने टैरिफ में दी गई छूट में कटौती अथवा छूट समाप्त कर दी है।

धनोल्‍टी, मसूरी और हरिद्वार में घंटों जाम में फंसे रहे पर्यटक

मसूरी/ हरिद्वार, गर्मी के चढ़ते पारे से बेहाल लोग राहत पाने के लिए लगातार उत्‍तराखंड का रुख कर रहे हैं। वहीं चारधाम यात्रा के कारण भी तीर्थयात्रियों की आवाजाही जारी है। हर सप्‍ताहंत राज्‍य के पर्यटक स्‍थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। इस सप्‍ताहंत भी मसूरी, धनोल्‍टी, हरिद्वार और नैनीताल में हजारों की संख्‍या में लोग पहुंचे हैं। जिससे लगातार जाम लग रहा है। रविवार को धनोल्‍टी, मसूरी और हरिद्वार आने वाले पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहे।May be an image of 3 people, people sitting, road and text that says 'TOURIST'

 

मसूरी में जेपी बैंड से जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड तक पांच किमी लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। इसी तरह माल रोड पर भी एक किमी तक लंबा जाम लग गया। यहां सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यहां दिनभर जाम के हालात बने रहे। होटल और गेस्ट हाउस में 80 प्रतिशत से ज्‍यादा की आक्यूपेंसी है।
वहीं टिहरी चम्बा-मसूरी रोड पर भी सुरकंडा से धनोल्टी के बीच लंबा जाम लग गया। यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई, जिससे यात्री परेशान रहे। पहाड़ों की रानी मसूरी में करीब 350 होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे हैं। इन में आठ हजार कमरों के साथ करीब 25 हजार व्यक्तियों के ठहरने की क्षमता है। मसूरी के सभी होटल पैक होने के बाद भी पर्यटकों की आमद जारी है |
चारधाम यात्रा के बीच सप्‍ताहंत पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बंपर भीड़ उमड़ने से हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। चिलचिलाती गर्मी के बीच जाम में फंसने से श्रद्धालु, पर्यटक और आम यात्री बेहाल हैं। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। रविवार तड़के से ही भारी संख्या में वाहनों के हरिद्वार आने के कारण शहर के अंदर वह हाईवे की सड़कों पर जगह-जगह वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यहां तक कि फोरलेन भी वाहनों से पूरी तरह पैक हो गया। उत्तरी हरिद्वार से लेकर मध्य हरिद्वार में सिंहद्वार फ्लाईओवर तक जगह-जगह जाम लगा हुआ है। यह समस्या वीकेंड पर दिल्ली व आसपास के राज्यों से भारी तादाद में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के उमड़ने से पैदा हुई है। हालात ये हैं कि भीषण गर्मी के बीच हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं और लोग परेशान हैं,
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा स्नान के चलते रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ और ज्यादा बढ़ेगी। जिससे सोमवार को भी यातायात व्यवस्था पटरी से उतरनी तय है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि जाम खुलवाने के प्रयास चल रहे हैं। भारी वाहनों को शहर से बाहर ही रोक दिया गया है। चारधाम यात्रियों की भारी भीड़ और वीकेंड पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों के बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंचने के कारण जाम की स्थिति पैदा हुई है

 

रस्साकशी में भाजयुमो महानगर की टीम विजेता, स्पर्धा में 15 टीमें हुई शामिलMay be an image of 1 person, sitting and standing

देहरादून, भाजयुमो महानगर की ओर से गांधी पार्क में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 15 टीमें शामिल हुई, जिसमें युवा मोर्चा महानगर की टीम अव्वल रही। रनरअप भाजपा प्रेमनगर कांवली मंडल की टीम रही।

मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट और युवा मार्चा अध्यक्ष अंशुल चावला ने विजेता टीमों का पुरस्कृत किया। मेयर गामा ने कहा कि युवा मोर्चा महानगर की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। आज युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं, युवा इस देश की रीढ़ है, युवाओं को नशे की लत छोड़कर खेलों में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि सभी स्वस्थ रहे और देश तरक्की की ओर अग्रसर हो। युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि युवा मोर्चा आगे आने वाले समय में भी ऐसे ही खेलों का आयोजन करेगा। इस मौके पर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, युवा मोर्चा महानगर महामंत्री कुलदीप पंत, समीर डोभाल, साक्षी शंकर, तरुण जैन, शुभम रावत, सत्यम अरोड़ा, दीपक सोनकर, दीपक जेठी, अनमोल राय, अंकित जोशी, अतुल बिष्ट मौजूद रहे।

ऋषिकेश से साइकिल यात्रा कर पर्यावरण के बचाव का संदेश लेकर रुड़की पहुँचे साईक्लिस्टMay be an image of 12 people, people standing and outdoors

ऋषिकेश, ऋषिकेश रेड राईडर्स क्लब के साईक्लिस्ट ऋषिकेश से रुड़की आईआईटी में पहुँचे तथा वहॉं पर रुड़की आईआईटी के प्रबंधन संकाय के प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने सभी रेड राईडर्स का स्वागत किया और आईआईटी कैंपस का भ्रमण कर जानकारी साझा की ।
रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि हमारे राइडर्स साथी प्रात: 4:30 बजे ऋषिकेश नगर निगम से साइकिल यात्रा शुरू की और प्रात: 6:30 बजे 175 साल पहले स्थापित हुआ ऐतिहासिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ( IIT ROORKEE ) कैंपस में पहुँचे वहाँ पर पीएचडी कर रहे कपिल ने राइडर्स का स्वागत किया ।

रेड राईडर्स लगभग 112 किलोमीटर का सफ़र तय करके प्रात: 11:30 बजे ऋषिकेश पहुँचे ।
प्रोफ़ेसर विनय शर्मा ने कहा कि साइकिल स्वस्थ रहने के लिये सबसे अच्छा साधन है साथ ही उससे प्रयावरण का बचाव भी होता है उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान में यहाँ पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को आवागमन के लिये केवल साइकिल की ही अनुमति है ।
रेड राईडर्स डा० अपूर्व त्रिवेदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक समृद्ध और हरित वातावरण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और साइकिल का इस्तेमाल उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। जो न केवल वातावरण के लिए अच्छा है अपितु स्वास्थ के लिए भी हितकारी है ।
साइकिल यात्रा में साइकिल यात्रा में रेड राईडर्स क्लब के संरक्षक जितेन्द्र बिष्ट, रेड राईडर्स क्लब के कोच नीरज शर्मा, रेड राईडर्स क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी, मनीष मिश्रा, बूटा सिंह, डा० नीति, देवेन्द्र राजपूत, कुलदीप असवाल, विक्की प्रजापति, विनायक सूद शामिल थे ।May be an image of 9 people, people standing, bicycle and road

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments