Sunday, May 19, 2024
HomeTrending Nowआज बेटियां अपने परिश्रम से मुकाम को हासिल कर रही है...

आज बेटियां अपने परिश्रम से मुकाम को हासिल कर रही है – शतान्शु

हरिद्वार  ( कुलभूषण ) संसार की परिस्थतियों से बिना प्रभावित हुये खेलते हुये किये गये परिश्रम से ही खिलाडी अमृत प्राप्त करता है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय कन्या गुरूकुल परिसर द्वारा दयानंद स्टेडियम मे छात्राओं के लिए बैडमिंन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु, परिसर कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक एवं डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा मन्त्रोचार के साथ दीप प्रज्ज्वलित तथा शॉट लगाकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन मे कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कहॉ आज बेटियॉ अपने परिश्रम से जिस मुकाम को हासिल कर रही है उसने बेटियों को समाज का सिरमोर बना दिया है। कुलपति प्रो0 शतान्शु ने कहॉ कि युवा भारत का भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए बेटियो के आहार तथा विचार पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है। प्रो0 सुचित्रा मलिक ने बताया कि गुरूकुल की पुत्रियॉ आज राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर गुरूकुल की ध्वजवाहक बन रही है। डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुये पूरी सृष्टि के चलाये मान को खेल की संज्ञा दी। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ0 बिन्दु मलिक द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे कन्या परिसर के विभिन्न पाठयक्रमों की 115 छात्राये भाग ले रही है। उदघाटन अवसर पर व्यक्तिगत एवं नॉक आउट आधार पर आयोजित प्रतियोगिता का पहला मुकाबला कु0 लक्ष्मी तथा प्रीति शर्मा के बीच खेला गया जिसमे 2-0 से प्रीति शर्मा विजयी रही। दूसरा मुकाबला महिमा सैनी तथा वसुधा के बीच खेला गया जिसमे महिमा सैनी 2-1 से विजयी रही। प्राची चौधरी तथा कीर्ति के बीच हुए मुकाबले मे प्राची 2-0 से तथा श्रेया एवं पूजा जोशी के बीच हुए मुकाबले मे श्रेया 2-1 से विजई रही। अंतिम मुकाबला अंशिका तथा अनुजा पाण्डेय के बीच खेला गया जिसमे अनुजा पाण्डेय 2-0 से विजई रही।
कार्यक्रम मे डॉ0 आभा शुक्ला, डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान, डॉ0 कपिल मिश्रा, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप मे हिमानी शर्मा, वैभव रावत आदि ने मैचों का कुशल संचालन किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार – राकेश गिरी

हरिद्वार   ( कुलभूषण) हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग मंडल में प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी ओबीसी मोर्चा श्री राकेश गिरी जी के प्रवास/ बैठक कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसमे श्री प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी जी ने अपने संबोधन में कहा की देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीबों की सरकार है यह पिछड़े अतिपिछड़े समाज में रहने वालों लोगो के लिए जिस तरह काम कर रही वह अपने आप में मिल का पत्थर साबित हो रही है , अनवंम आदरणीय प्रधामंत्री जी ने जिस तरह इस ओबीसी समाज के लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देना इएनवीएम ओबीसी समाज के गरीब बच्चो के लिए स्कूलों में 27 आरक्षण देकर केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल , नवोदय विद्यालय में 27 आरक्षण दिया , व ओबीसी समाज के 85 सांसदों में से 29 सांसदों अपने मंत्रिमंडल में रखा यह इस बात को साबित करता है की देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश के उत्थान के लिए काम कर रहे है अभी हाल में विश्वकर्मा योजना का लोकार्पण करके गरीब लोगों को उसका लाभ देने के लिए तेरह हजार करोड़ रुपए का बजट देकर गुरु शिष्य की परंपरा को आगे बढ़ाया , इस विश्वकर्मा योजना में ऐसे समाज को रखा जिसकी आज तक किसी भी सरकार ने सुध नहीं ली और उस समाज को केवल अपना वोट बैंक समझा है मगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों को उनका अधिकार सम्मान दिलाया, चाहे वो कुम्हार हो, बढ़ाई हो, लोहार हो, बुनकर हो, बेलदार हो, मोची , धोभी, बंजारा हो।
जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा डॉक्टर प्रदीप कुमार जी ने कहा पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े कार्यकर्ताओं को एक साथ एक जुट होकर भारतीय जनता पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए को कमर कसने को कहा , इस अवसर पर जिला महामंत्री पवनदीप जी, मोहित वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष, संदीप अरोरा, आदित्य गिरी जी जिला मंत्री विपिन चौधरी, नरेंद्र सिंह चंदेल, जिला सदस्य, अजय लिक जी, रविन्द्र कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष, सीमा चौहान, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मुकेश सैनी व देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments