Saturday, December 14, 2024
HomeTrending Nowनशे में धुत फौजी समेत तीन कार सवारों ने युवक को पीटा

नशे में धुत फौजी समेत तीन कार सवारों ने युवक को पीटा

हल्द्वानी(आरएनएस)।  नशे में धुत तीन कार सवार युवकों ने गुरुवार की रात मंडी बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में मारपीट की। एक युवक को गंभीर चोटें आ गईं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें एक आरोपी फौजी बताया जा रहा है। जिसकी मारपीट की सीसीटीवी फुटेज वायरल भी हो रही है। पुलिस के मुताबिक मुकेश कुमार गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि गुरुवार रात उनका बेटा कृष्णा वार्ष्णेय अपने दोस्तों संग खाना खाने के लिए मंडी बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट गया था। इस दौरान वहां पहुंचे कार सवार तीन लोगों ने कृष्णा व उसके दोस्तों संग अभद्रता और गाली गलौज करनी शुरू कर दी। जब कृष्णा व उसके दोस्तों ने विरोध किया तो कार सवार मारपीट पर उतारू हो गए। कृष्णा को बुरी तरह लात घूसों से पीटा। जिस कारण युवक का जबड़ा व नाक, आंख में गहरी चोट आ गई। पीड़ित पक्ष ने कहा कि मारपीट करने वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। टीपी नगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट ने बताया कि एक कथित फौजी समेत तीन को हिरासत में लिया गया है। जिनसे मारपीट के संबंध में पूछताछ चल रही है। वहीं पुलिस ने अभी मामले में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वहीं पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी सेना का जवान बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments