Saturday, January 4, 2025
HomeUncategorized84 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये हैं प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के...

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये हैं प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के बेस्ट प्री-प्रेड प्लान

नई दिल्लीः अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो जाहिर सी बात है आप किसी न किसी कंपनी का सिम कार्ड (SIM Card) करते होंगे. अधिकतर लोग प्री-पेड सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. नया साल आने वाला है ऐसे में सभी कंपनियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा आकर्षक ऑफर दे रही हैं. आज आपको हम प्रमुख कंपनियों के प्री-पेड प्लान (Pre-Paid Plans) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप 84 दिनों की वैलिडिटी, डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ मैसेज भी मिलते हैं.

BSNL

 

बीएसएनएल का 599 का प्री-पेड प्लान सबसे जबरदस्त है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आपको अनलिमिटेड इंटरनेट (5GB प्रतिदिन) मिल रहा है. इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर हर दिन 250 मिनट मिलेंगी, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि अगर आप 250 मिनट एक दिन में इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपको रात 12 बजे के बाद ही अगली 250 मिनट दी जाएंगी. इस प्लान के मुताबिक आपको 84 दिनों तक हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे.

 

Airtel

 

अगर आप एयरटेल की प्री-पेड सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 698 रुपए का प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. सभी नेटवर्क पर लोकल/एसटीडी की अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं. साथ ही आप देश के किसी भी हिस्से में रोमिंग फ्री होकर बात कर सकते हैं. साथ ही हर दिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट भी मिल रहा है.

 

Vi (वोडाफोन-आइडिया)

 

वोडाफोन-आइडिया दे रहा है आपको स्पेशल ऑफर. अगर आप 699 रुपए से रीचार्ज करते हैं, तो आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 4GB इंटरनेट मिलेगा. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 नेशनल एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. इन सुविधाओं के अलावा आप इस प्लान में वीआई मूवीज और टीवी को भी मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं.

 

Jio

 

जियो के लिए अगर आप 84 दिनों का प्री-पेड प्लान देख रहे हैं, तो अन्य कंपनियों की अपेक्षा थोड़ा सस्ता मिल रहा है. हालांकि इसमें आपको नेशनल एसएमएस नहीं मिल रहे. 599 रुपए के प्लान में आपको 2GB प्रति दिन के हिसाब से हाई-स्पीड डाटा मिलेगा और उसके बाद कम स्पीड वाला अनलिमिटेड डाटा. जियो से जियो अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर एफयूपी मिल रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments