Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandयुवक ने गंगनहर में लगाई छलांग,लापता

युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग,लापता

रुड़की। एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा जल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। जल पुलिस के जवानों ने काफी देर तक गंगनहर में युवक की तलाश की। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं लग पाया। शुक्रवार की देर शाम गंगनहर पुल से एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगाई। उसे गंगनहर में कूदता देख वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को घटना के संबंध में सूचना दी गई। सूचना पर रुड़की से जल पुलिस के जवान भी पहुंचे। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। सर्च लाइट के साथ जल पुलिस के जवान काफी देर तक गंगनहर में उसकी तलाश करते रहे। लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि करीब 35 से 40 वर्ष की आयु के बीच का एक युवक गंग नहर के पुराने पुल से नहर में कूदा है। इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन उसके बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

दुर्घटना में घायल बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत

रुड़की। करीब एक सप्ताह पूर्व हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और मासूम पुत्र का इलाज अभी भी चल रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के गांव अकौढ़ा कलां निवासी विकास पुत्र ताराचंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीस फरवरी की दोपहर के समय उसका भाई गोविंद अपनी पत्नी निशा तथा दस माह के पुत्र हर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की की ओर से लौट रहा था। जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक पर सवार उसका भाई, भाभी तथा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां से उसके भाई गोविंद को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हायर सेंटर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जबकि उसकी भाभी निशा तथा भतीजे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments