Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhand"द वॉयस ऑफ वॉरियर्स फाउंडेशन" ने आयोजित की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

“द वॉयस ऑफ वॉरियर्स फाउंडेशन” ने आयोजित की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

देहरादून, “द वॉयस ऑफ वॉरियर्स फाउंडेशन” द्वारा दून के गांधी पार्क में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 से 50 लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला मंच की प्रमुख कमला पतं ने भी शिरकत की और एलजीबीटी समुदाय को संबोधित करते हुए प्रेरित किया।
खास बात यह थी कि एलजीबीटी समुदाय के साथ-साथ और लोगों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रविवार 30 जून को होने वाली प्राइड परेड के लिए लोगों ने कई सारी आकृतियों और विचारों से भरे पोस्टर्स बनाएं। इस प्राइड रैली का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में आम जन और एलजीबीटी समुदाय के बीच में दूरियों को कम करना है। प्राइड रैली के दिन LGBTQ+ समुदाय के सभी लोग नाचते गाते अपने हाथ अधिकारों के नारों के साथ तरह-तरह की सुंदर वेशभूषाओं में सड़कों पर निकल कर अपने समाज में अपने अस्तित्व होने का गर्व मानते हैं। साथ ही साथ प्यार की परिभाषाएं भी दर्शाते हैं।
इस कार्यक्रम में द वॉयस ऑफ़ वॉरियर्स फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी राणा , सचिव ओशिन सरकार, कोषाध्यक्ष मनोज, उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, नैना,नकुल ,नवनीत, तान्या, गौरी, सना,अदिति,संगीता, सृष्टि,यशिका आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments