Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowजिन्होंने पवित्र चारों धामों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया वही...

जिन्होंने पवित्र चारों धामों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया वही लोग चार धाम चार काम का झूठा दावा कर रहे : डा. निशंक

देहरादून, भाजपा की तरफ से कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम डा॰ रमेश पोखरियाल निशंक कहा कि जिन्होंने पवित्र चारों धामों के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया वही लोग चार धाम चार काम का झूठा दावा कर रहे हैं | पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने प्रदेश में अभूतपूर्वक काम किए है, जिसे जनता बखूबी जानती है | अब चूंकि कांग्रेस और विपक्ष ने जानते बूझते आँखें मूंदी हुई हैं इसलिए उन्हे नज़र नहीं आने वाला |

हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान बात करते हुए डा॰ निशंक ने कहा कि प्रदेश ने इन 5 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल व संचार इंटरकनेक्टिविटी, रोजगार, पर्यटन लगभग सभी  क्षेत्रों में नए नए आयामों को छुआ है | उन्होने कहा कि स्वास्थ्य की बात करें तो 2017 के 836 करोड़ के मुक़ाबले आज लगभग 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं | केंद्र की अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को लाकर प्रदेशवासियों की सेहत की चिंता भाजपा सरकार ने की | अब तक 4 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं | इसके अतिरिक्त चाहे ऋषिकेश में AIIMS की स्थापना के साथ श्रीनगर, हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व कुमायूं में सेटेलाइट AIIMS की स्थापना सभी भाजपा सरकारों की देन है | उन्होने कहा प्रदेश की हमारी सरकार ने कोरोना महामारी में बेहतर और शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए लोगों की जान बचाने का कार्य किया है
कोरोना काल में सूबे के 15 लाख परिवारों को 2 साल तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया, उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में 4.25 लाख गैस क्नेक्सन फ्री दिये गए | संपत्ति में प्रदेश की आधी आबादी, महिलाओं को पूरा अधिकार दिलाया, साथ ही मातृ शक्ति को ब्याजमुक्त ऋण की योजना शुरू की | केंद्र की मदद से राज्य सरकार ने सड़क, रेल और हवाई मार्गों का जाल बिछाकर आधारभूत ढांचा मजबूत करते हुए प्रदेश को आज आर्थिक विकास के हाइवे पर पहुंचा दिया है |

उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के सैनिक प्रदेश है लेकिन अपने जवानों के लिए एक भी बड़ा कार्य नहीं करने वाली कांग्रेस अब सैनिक प्रेमी होने का मुखौटा लगाकर जनता के बीच जा रही है | वहीं मोदी सरकार में 40 वर्षों से लटकाई वन रेंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया, पांचवे धाम के रूप में सैनिक धाम की स्थापना की, कार्गिल युद्ध के समय पहली बार देशभक्तों को सम्मान दिलाने का कार्य भी अटल सरकार ने शुरू किया | वहीं दूसरी और उत्तराखंड की शान और दिवंगत जनरल विपिन रावत को गली का गुंडा बताने वाले, वीर जवानों को आतंकवादी और बलात्कारी तक कहने वाली कांग्रेस अब उत्तराखंड में सैनिकों की हितेषी दिखने का ढोंग कर रही है |

इस अवसर पर डोईवाला विधानसभा से निर्दलीय ताल ठोकने वाले असंतुष्ट पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष भट्ट और पूर्व प्रधान राहुल पँवार ने उपस्थित होकर नाम वापिस लेने की घोषणा की | ड़ा॰ निशंक ने जानकारी दी कि हरिद्वार से जय भगवान सैनी, रुड़की से टेक बल्लभ और नितिन शर्मा समेत अनेक प्रत्याशियों ने भाजपा के पक्ष में नाम वापिस लिया | पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए निशंक ने कहा कि शीघ्र ही अन्य पार्टी असंतुष्टों को भी बैठा लिया जाएगा | पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता रवीद्र जुगरान, विपिन केंथुरा, बद्रीकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय, राजीव तलवार समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे |

 

भाजपा कल 1 फरवरी से गढ़वाल और कुमायूं मंडलों में शुरू करेगी चुनाव अभियान

देहरादून, उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी कल 1 फरवरी से गढ़वाल और कुमायूं मंडलों में दो स्थानों पर एक साथ चुनाव अभियान की शुरू करने जा रही है | पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भण्डारी द्धारा जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि इस अभियान का आगाज, गढ़वाल मण्डल, देहारादून के विकासनगर में प्रात: 11 बजे हिमाचल के मुख्यमंत्री माननीय जयराम ठाकुर द्धारा किया जाएगा | इसके बाद जयराम ठाकुर सहसपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे | वहीं दूसरी और कुमायूं मण्डल में भाजपा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर द्धारा हल्द्वानी से प्रात: 12 बजे किया जाएगा | इसके उपरांत मनोहर लाल खट्टर लालकुंआ विधानसभा में स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर अभियान में भी शिरकत करेंगे |

इसके अतिरिक्त पार्टी की और से जानकारी दी गयी कि 3 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जे पी नड़ड़ा और 4 फरवरी को माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एक दिन के प्रवास में उत्तराखंड प्रचार अभियान में प्रतिभाग करने आ रहे हैं | इस क्रम में श्री जे पी नड़ड़ा जी उत्तरकाशी में प्रात 11.15 बजे जनसभा को संबोधित और डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे | इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनगर विधानसभा में दोपहर 2.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर कैम्पेन में प्रतिभाग करेंगे | वहीं श्री अमित शाह जी 4 फरवरी को पिथौरागढ़ में प्रात 11.20 बजे जनसभा को संबोधित और डोर टू डोर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे | इसके उपरांत माननीय गृह मंत्री जी नरेंद्रनगर विधानसभा में दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे और डोर टू डोर कैम्पेन में प्रतिभाग करेंगे |

Uttarakhand Chunav 2022 Chief Minister Pushkar Singh Dhami performed Ganga  Aarti at Parmarth Niketan

सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा पूजन के साथ की मां गंगा की आरती

ऋषिकेश, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी परमार्थ निकेतन पहुंचकर गंगा पूजन के साथ मां गंगा की आरती की। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परमार्थ निकेतन गंगा तट आस्था, व्यवस्था और विद्वत्ता का चुम्बक है जो जनसमुदाय को अपनी ओर आकर्षित करता है। सायंकालीन गंगा आरती अपने आप में एक अनूठा आयोजन है और वैश्विक आकर्षण का केन्द्र भी है। इस दिव्य तट ने न केवल भारतीय समुदाय को बल्कि वैश्विक समुदाय को भी अपनी ओर आकर्षित किया है | इस अवसर पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनन्द, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महापौर ऋषिकेश अनीता ममगाई, गायक कन्हैया मित्तल,यम्केश्वर से प्रत्याशी रेणु बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

सांसद ने किया भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन

हरिद्वार, जनपद के कलियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी ने बेलड़ी गांव में चुनावी कार्यालय खोला। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राज्य सभा सदस्य ने भाजपा कार्याकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। सोमवार को हवन पूजन के बाद भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी के चुनावी कार्यालय भाजपा के राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान नरेश बंसल ने कहा कि अब समय आ गया है कि कार्यकर्त्‍ता पूरे जोश के साथ चुनाव में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कलियर विधानसभा में भाजपा कार्याकर्त्ताओं का उत्साह देखते ही बनता है। इस दौरान भाजपा नेता श्यामवीर सैनी, कल्पना सैनी, राजबाला सैनी, देशपाल रोड, त्रिवेश सैनी, संजय सैनी, राजपाल धीमान, रविंद्र सैनी, मुकेश रोड सहित आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments