Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowहरिद्वार : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव पर विधायक कर्णवाल के संयोजन में...

हरिद्वार : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव पर विधायक कर्णवाल के संयोजन में निकली शोभायात्रा, व्यापारी नेता अनिरुद्ध भाटी ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

हरिद्वार 3 अप्रैल (कुलभूषण )  श्री गुरु रविदास  महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में भगवान रविदास आश्रम बेगमपुर एवं निर्मला छावनी के तत्वावधान तथा विधायक देशराज कर्णवाल के संयोजन में निकाली गयी बेगमपुरा ऐतिहासिक दमड़ी शोभायात्रा का आज रेलवे रोड स्थित ललतारौ पुल पर व्यापार मण्डल तथा पार्षद दल की तरफ से भाजपा पार्षद दल के उपनेता एवं व्यापारी नेता अनिरूद्ध भाटी ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भगवान रविदास आश्रम बेगमपुर निर्मला छावनी के परमाध्यक्ष श्रीमहंत निर्मल दास ने कहा कि राज्य सरकार यदि अनुमति दे दे तो हरकी पैड़ी स्थित रविदास मन्दिर को सोने का बनवा दिया जायेगा। उन्हांेने व्यापार मण्डल तथा पार्षद परिषद को साधुवाद देते हुए कहा कि हरिद्वार की धर्म परायण जनता बिना किसी भेदभाव के धार्मिक कार्यक्रमों को मिल जुलकर मनाती है। विधायक देशराज कर्णवाल ने दमड़ी यात्रा में सेवा का सहयोग देने के लिए श्रीमहंत निर्मल दास की उदारता का नमन किया। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने व्यापार मण्डल एवं पार्षदों की तरफ से दमड़ी यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में धर्मरक्षकों की सरकार है और भगवान रविदास के नाम पर स्वीकृति दिलाना हमारे जन प्रतिनिधियों को काम है।

उन्होंने भी रविदास मन्दिर के सोने से बनाने के लिए श्रीमहंत निर्मलदास की धर्म सेवा को नमन करते हुए कहा कि वे वास्तविक संत है जो अपने प्रेरणास्रोत के नाम पर सोने का मन्दिर बनाने की सोच रखते हैं। दमड़ी शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैयर, प्रान्तीय नेता विजय शर्मा, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, विकास कुमार विक्की, विनित जौली, कमल बृजवासी, विदित शर्मा, अनिल वशिष्ठ, सुमित श्रीकुंज, अरूण राघव, विष्णु शर्मा, अंकित जाटव, दिव्यम यादव, विनय त्रिवाल, नितिन जाटव, सचिन डबराल सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments