Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttar Pradeshमां-बेटी की हत्या में खुलासा, नशेड़ी और चोर कहने पर भतीजे ने...

मां-बेटी की हत्या में खुलासा, नशेड़ी और चोर कहने पर भतीजे ने दिया खौफनाक कत्ल को अंजाम

रायबरेली. बीते एक अक्टूबर को रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब मां और बेटी की हत्या कर दी गई थी. हत्या की खबर पूरे प्रदेश में आग की तरह फैली थी और आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने एसपी रायबरेली को एक चुनौती के रूप में इस घटना का अनावरण करने के लिए कहा था. चार दिन बाद आज रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक अक्टूबर को मां बेटी की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी मो सैफ को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व लूटे गए जेवरात व एक हजार की नगदी बरामद कर ली है. आरोपी नशे का आदी है और मृतका उसे नशेड़ी कहती थी इसी से नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक अक्टूबर की सुबह उस समय सनसनी मचा गई थी, जब गांव निवासी जमील अहमद की पत्नी व उसकी पुत्री का शव घर के अंदर लहूलुहान मिला था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया था. आज एसपी श्लोक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मोहम्मद सैफ को मीडिया के सामने पेश करते हुए वारदात का खुलासा किया.

 

नशेड़ी, चोर कहने पर कर दी हत्या

गिरफ्तार आरोपी जमील का भतीजा है और उनके परिवारों में रंजिश थी. वो स्मैक का नशा करता था और मृतका उसे नशेड़ी व चोर कहती थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. 30 सितंबर को जब आरोपी को जानकारी मिली कि रात में जमील अपने घर में मौजूद नहीं है तो आरोपी ने सीढ़ी की मदद से मृतका के मकान में दाखिल हो गया और वहां सो रही मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी. कमरे में रखे हुए बक्से के ताला तोड़ कर उसमें से जेवरात लूट लिए और कमरे में टंगी शर्ट की जेब से दो हजार रुपये निकाल लिए और वहां से फरार हो गया. आज जब वो लूटे गए जेवरातों को बेचने आया था तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके पास से लूट गए जेवर व वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments