भारत सरकार ने गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के 22 चैनलों पर बैन लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गलत सूचनाएं फैलाने वाले YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
पीआईबी की ओर से जारी रिलीज़ में कहा गया है कि यह पहली बार है जब यूट्यूब चैनलों को 2021 के नए आईटी नियमों के तहत ब्लॉक किया जा रहा है। पीआईबी ने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज़ वेबसाइट को भी ब्लॉक किया है। पीआईबी ने रिलीज़ में बताया है कि उसने कौन-कौन से चैनल्स को ब्लॉक किया है।
18 भारतीय यूट्यूब चैनल और 4 पाकिस्तान यूट्यूब चैनल बैन
पीआईबी ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि जिन 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है, उनमें से 18 भारतीय यूट्यूब चैनल हैं जिन्हें 2021 के नए आईटी नियमों के तहत पहली बार ब्लॉक किया जा रहा है और जिसमें चार यूट्यूब चैनल पाकिस्तान के हैं। ये YouTube चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल का उपयोग कर रहे थे। ब्लॉक किए गए YouTube चैनलों पर कुल व्यूज 260 करोड़ से अधिक थे।
.@MIB_India blocks 22 YouTube channels for spreading disinformation related to India’s national security, foreign relations, and public order
18 Indian YouTube news channels blocked for the first time under IT Rules, 2021. 1/2
Read more: https://t.co/XTdQs6vUb9
— PIB India (@PIB_India) April 5, 2022
Blocked YouTube Indian Channels की लिस्ट
ARP News (Total Views: 4,40,68,652)
AOP News (Total Views: 74,04,673)
LDC News (4,72,000 subscribers and 6,46,96,730 total views)
SarkariBabu (2,44,000 subscribers and 4,40,14,435 total views)
SS ZONE Hindi (Total Views:5,28,17,274)
Smart News (Total Views: 13,07,34,161)
News23Hindi (Total Views: 18,72,35,234)
Online Khabar (Total Views: 4,16,00,442)
DP news (Total Views: 11,99,224)
PKB News (Total Views: 2,97,71,721)
KisanTak (Total Views: 36,54,327)
Borana News (Total Views: 2,46,53,931)
Sarkari News Update (Total Views: 2,05,05,161)
Bharat Mausam (2,95,000 subscribers and 7,04,14,480 Total Views)
RJ ZONE 6 (Total Views: 12,44,07,625)
Exam Report (Total Views: 3,43,72,553)
Digi Gurukul (Total Views: 10,95,22,595)
दिनभरकीखबरें (Total Views: 23,69,305)
Vodafone Idea ने चोरी-छुपे लॉन्च किए एक महीने चलने वाले 2 सबसे सस्ते Plans
Pakistan YouTube Channels की लिस्ट
DuniyaMeryAagy (4,28,000 subscribers and 11,29,96,047 total views)
Ghulam NabiMadni (Total Views: 37,90,109)
HAQEEQAT TV (40,90,000 subscribers and 1,46,84,10,797 Total Views)
HAQEEQAT TV 2.0 (3,03,000 subscribers and 37,542,059 total views)
Recent Comments