Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowकार्यकर्ताओं के भारी उत्साह के बीच उक्रांद का द्विवार्षिक महा अधिवेशन शुरू

कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह के बीच उक्रांद का द्विवार्षिक महा अधिवेशन शुरू

देहरादून- उत्तराखंड क्रान्ति दल का द्विवार्षिक अधिवेशन शास्त्री नगर देहरादून स्थित राजधानी वैडिंग प्वाइंट में दल के वरिष्ठ नेताओं की गरिमामय उपस्थित व प्रदेश भर के विभिन्न जनपदो से भारी संख्या मे पहुंचे कार्यकर्ता व डेलीगेट्स के उत्तसाह के बीच शुरु हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि दल के वरिष्ठ नेता मा. दिवाकर भट् , दल के वरिष्ठ नेता मा. काशी सिहं ऐरी, मा. त्रिवेन्द्र सिंह पंवार, मा. नारायण सिहं जंतवाल , मा. पुष्पेश त्रिपाठी सहित दल के सर्वोच्च नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया।
दल के वरिष्ठ नेता मा. काशी सिंह ऐरी जी की अध्यझता मे शुरू प्रथम सत्र की बैठक में अपने स्वागत भाषण में दल के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष मा. बी.डी. रतूड़ी ने दल की मजबूती के लिये सामूहिक प्रयास व सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज दल के सामने प्रदेश को बचाने की जो चुनौतियां है एकजुट होकर ही उसका समना किया जा सकता है।
प्रथम सत्र में दल की ओर से द्विवार्षिक रिपोर्ट सदन में रखने के पश्चात विभिन्न जिलो से आये जिलाध्यक्षों ने जनपद की रिपोर्ट सदन में रखी व दल की मजबूती के लिये कार्य करने का संकल्प लिया। कोविड नियमो की बाध्यता के बाद भी प्रदेश के दूर दराज छैत्रों से भारी संख्या में कार्यकर्ता महाधिवेशन में पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर दल वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुकरेती, चन्द्रशेखर कापड़ी, हरीश पाठक, ए.पी. जुयाल, सरिता पुरोहित, कार्यक्रम कै सयोंजक आनंद सिलमाना, किशन मेहता, जय प्रकाश उपाध्याय, दिल्ली से डी.डी. जोशी, प्रताप शाही, रेखा मियां, प्रमिला रावत, किरन रावत, देवेन्द्र चमोली, सुनील ध्यानी, शान्ति भट्, मोहन काला, लताफत हुसैन, ओमी उनियाल, शिवानंद चमोली, ब्रह्मा नंद डालाकोटी, महेन्द्र सिह रावत, मनमोहन पंत, राजेन्द्र नौटियाल, अरुण शाह, राजीव देशवाल, केन्द्रपाल तोपवाल सहित प्रदेश भर से आये पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देर रात तक चलने वाले सत्र में प्रदेश भर से आये पदाधिकारियों द्वारा चर्चा जारी है। संचालन दल के निवर्तमान महामंत्री बहादुर सिंह रावत व किशोरी नंदन डोभाल ने किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments