Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowगैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी, माफियाओं का...

गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी, माफियाओं का अवैध आर्थिक साम्राज्य होगा ध्वस्त

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर के गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। हाल में यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों की भी सम्पत्ति जब्त की जाएगी। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत वाणिज्यिक मात्रा वाले ड्रग्स माफियाओं की सम्पत्ति भी कुर्क की जाएगी।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के निर्देशन में एक दिसम्बर, 2022 से दो माह का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत दर्ज सभी अभियोगों के अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही अभियान में ईनामी एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों पर ईनाम घोषित कर जनपद स्तर पर विशेष टीमें बनाकर वांछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ को भी निर्देशित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों व असफल रहने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

 

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से होगा शुरू

देहरादून, विधानसभा के 29 नवंबर से प्रारंभ हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के भीतर और बाहर हंगामा होना तय है। वनंतरा रिसॉर्ट की महिला कर्मचारी की हत्या, केदार भंडारी हत्या और भर्ती घोटाले समेत तमाम विषयों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तय की जा रही है। 28 नवंबर को होने वाली कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

प्रदेश में सरकार व सत्ताधारी दल भाजपा के साथ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के संबंध तल्ख हुए हैं। दोनों ही पक्ष एकदूसरे पर हमला बोलने का अवसर हाथ से जाने नहीं देना चाहते। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस भर्ती घोटाले को लेकर मुखर है। यद्यपि पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेर रही है, लेकिन विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पार्टी का रुख अधिक आक्रामक रहने जा रहा है।

विशेष रूप से हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस में सत्ताधारी दल को चुनौती देने की ललक तेज हो गई है। पंचायत चुनाव के परिणाम से पार्टी की उम्मीदों को झटका लगा है। कुछ महीने पहले ही विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले में कांग्रेस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर कब्जा जमाया।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव में इस प्रदर्शन को दोहराया नहीं जा सका है। आने वाले समय में प्रदेश में शहरी निकायों के चुनाव होने हैं। इसके बाद वर्ष 2024 में लोकसभा के चुनाव होंगे। यही कारण है कि कांग्रेस पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने के पक्ष में नहीं है। विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस बेहद सतर्क है। प्रयास यह किया जा रहा है कि सरकार का पुरजोर विरोध कर जनता को संदेश दिया जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यों से जनता में रोष है। संगठन सड़क पर उतरकर सरकार को घेरने में कसर नहीं छोड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा को दोबारा सत्ता मिलने के बाद प्रदेश के हालात और खराब हुए हैं।

आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। उत्तराखंडियत को बचाए रखने के लिए प्रदेशवासियों के दुख-दर्द को समझना आवश्यक है। सरकार को इसकी फुर्सत नहीं है। प्रदेश का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला सामने आ चुका है। इससे जनता को सदमा लगा है। वनंतरा रिसार्ट की घटना ने बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस इन सभी मामलों पर सरकार से सदन के भीतर जवाब मांगेगी। सदन में विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों को भी उठाया जाएगा। इस संबंध में पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति तय की जाएगी।

 

पदम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभपदम सिंह थापाजी ने हरी झण्डी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभ किया -  Involvement

देहरादून, बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापाजी , गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा एवं उपस्थित महानुभावजनों ने खलंगा युद्ध स्मारक (सहस्त्रधारा रोड ) में पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए वीरों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात स्वास्थ्य जागरूकता , पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवंस्वच्छता के संदेश हेतु प्रात:7:00 बजे खलंगा बहादुरी साईकिल रैली प्रारंभ हुई । यह रैली खलंगा युद्ध स्मारक सहस्त्र धारा रोड से प्रारंभ होकर खलंगा युद्ध कीर्ति स्तंभ नालापानी में समाप्त हुई ।

समिति अध्यक्ष कर्नल विक्रम थापा सिंह एवं गो०सु० सभा अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया | इस साईकिल रैली का नेतृत्व दून बाइक राइडर्स टीम के कप्तान गोपाल राना ने किया ।

शनिवार को बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ऐतिहासिक भव्य “48 वें खलंगा मेला 2022 ” के पूर्व दिवस में ” चन्द्रयानी मंदिर नाला पानी देहरादून में ” पूजा- अर्चना यज्ञ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया गया । सचिव प्रभा शाह ने अवगत कराया कि नाला पानी पर्वतीय श्रृंखला के सबसे ऊंचे शिखर जिस पर कभी सेनानायक वीर बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिकों का सुदृढ़ ” खलंगा किला आज भी गर्व से मस्तक उठाए खड़ा है सन 1814 में गोर्खाली तथा उत्तर भारत के गढ़वाली एवं कुमाऊंनी और स्थानीय लोग लगभग 600 वीर, वीरांगनाओं , योद्धाओं ने सेनापति बलभद्र थापा के नेतृत्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीन बार अंग्रेजों के आक्रमण को पूरी तरह विफल कर दिया था ।

इस युद्ध में सेनानायक बलभद्र थापा के केवल 600 सैनिकों जिनमें वीर वीरांनाओं एवं बच्चों ने भी अपने प्राचीन हथियारों भरवा बंदूक , धनुष -बाण ,घुयेत्रो, भाला -बरछी और खुखरी से लगभग 3500 से भी अधिक आधुनिक हथियारों एवं गोला बारूद से लैस थी, कई बार परास्त कर लोहे के चने चबा दिए थे । मुख्य सचिव श्रीमती प्रभा शाह ने बताया कि वीर सेनानायक बलभद्र थापा एवं उनके वीर सैनिक इस चंद्रयानी मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना किया करते थे। यह मंदिर खुले प्रांगण में है। यह भी मानना है कि इस मंदिर पर किसी भी छत जैसा निर्माण किए जाने पर भी छत नहीं रहती हैं। समिति द्वारा इस मंदिर की चारदीवारी निर्माण हेतु वन विभाग से संपर्क एवं लिखित निवेदन किया गया है।
इस अवसर पर समिति के निम्लिखित दिवंगत सदस्यों के परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया स्व० ले०कर्नल सतवीर थापा, स्व०श्री दमन सिंह कार्की,स्व० श्री आर०एस०पँवार,स्व०श्री भूपेंद्र भंडारी, स्व०श्री विशम्बर सिंह बिष्ट ,स्व०श्री शमशेर बहादुर, स्व०श्री विष्णु प्रसाद नेपाने,स्व०श्री सूरज राई ,स्व०श्री गोबिंद सिंह जुबली,स्व०श्री राजदीप राना ,स्व० श्रीदर्शन केश्टवाल, स्व०श्री नवराज सिंह क्षेत्री,स्व० ले०कर्नल वी०के०शर्मा,स्व० ले०कर्नल पी०वी०राई ,स्व०श्री दिलिप सिंह रावत,स्व०ले०कर्नल पी०एस० बिष्ट,स्व०ब्रिगे०एन बी एस बिष्ट,स्व०श्री मंगल सिंह थापा,स्व०श्रीमती सवीना थापा,एवं स्व०श्री रविंद्र बस्नेत।

आज इस आयोजन में उपाध्यक्ष सूश्री बीनू गुरूंग , सहसचिव विनित भुषाल, कोषाध्यक्ष श्री शशिकांतशाही,कै०वाई०बी०थापा एडवोकेट एल०बी०गुरूंग, वरिष्ठ सलाहकार कर्नल सी०बी०थापा, पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह थापा ,कर्नल डी०एस०खड़का,श्री डी०के०बोहरा कर्नल एम बी राना , श्री कपिल. बोहरा,श्री शेरजंग राना कै०डी०एस०भंडारी , श्री रणवीर थापा श्री अशोक वल्लभ शर्मा ,श्री अनिल थापा, श्री संजय थापा , श्री मंजीत शाही, श्री विनोद गिरि ,श्रीमती सुनीता गुरूंग , श्रीमती पूजा सुब्बाचंद,श्रीमती जया क्षेत्री, एवं रायपुर कीर्तन मंडली उपस्थित रहे।

 

उरेडा ने सप्ताहभर में सोलर लाइटें ठीक नहीं की तो करेंगे आंदोलन : एनके गुसांई

देहरादून, भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसांई ने कहा कि हमारे द्वारा काफी दौड़धूप व प्रयासों के बाद रायपुर व डोईवाला विधानसभा के की क्षेत्रों में उरेडा ने सैकड़ो की संख्या में सोलर लाइटें तो स्थापित करवाई, लेकिन जिस कंपनी से काम करवाया उनके गैरजिम्मेदाराना रवैया से क्षेत्र की अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हुई हैं।
गुसाईं ने कहा कि सभी लाइटों को ठीक करवाने हेतु हमने कई बार उरेडा के अधिकारियों को मिलकर भी समस्या बताई व कई बार पत्र भी लिखा, लेकिन निरंकुश व गैरजिम्मेदार अधिकारियों ने कभी भी हमारी बात व हमारे पत्र को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां नगर निगम की अधिकांश लाइटें खराब हैं यदि ऐसे में उरेडा द्वारा लगवाई गई लाइटें ठीक होती तो लोगों को रात को कहीं आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती।
कहा कि माजरी माफी व मोहकमपुर के बांई ओर आईआईपी का घनघोर जंगल होने के कारण वहां से रात को अंधेरे के कारण जंगली जानवर कालोनियों में घुस आते हैं जिससे सूरज ढलते ही भय का माहौल बनता दिखाई देता है।
समिति अध्यक्ष गुसाईं ने उरेडा को चेतावनी देते हुए कहा कि सप्ताहभर के अंदर लाइटें ठीक नहीं की तो हमें ऑदोलन करने को विवश होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी उरेडा की होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments