Tuesday, January 7, 2025
HomeTrending Nowटिहरी : फूड इंस्पेक्टर ने जंगल में लगाई फांसी, पेड़ पर लटका...

टिहरी : फूड इंस्पेक्टर ने जंगल में लगाई फांसी, पेड़ पर लटका मिला शव

टिहरी, जनपद के भिलंगना ब्लाक के भाटगांव में एक फूड इंस्पेक्टर का शव गांव से दूर जंगल में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा।
थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि भिलंगना ब्लाक में भाट गांव निवासी विकासनगर में फूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत आशीष सेमवाल (32) पुत्र भजराम तीन दिन पहले ही अकेला घर आया था।

सुबह उसने मंदिर जाने की बात कही, लेकिन दोपहर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों से उसे फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल फोन भी बंद था। उसकी खोजबीन की तो वह गांव से करीब डेढ़ किमी दूर जंगल में धोती के सहारे पेड़ पर लटका मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर उसके पास और घर में भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया कि उसके दो छोटे बच्चे और पत्नी देहरादून में ही थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments